सेवा स्तम्भ का मदस विवि पर धरना 11वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में की जा रही वादाखिलाफी के परिणामस्वरूप विवष होकर दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 03.08.13 शनिवार को ग्यारहवे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज श्री राकेष भूषण शर्मां व श्री मुकेष लखन को श्री नीरज पवंार व श्री परमानन्द बरूणा द्वारा माला पहनाकर धरने पर बैठाया गया ।
आज मंच से अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा, श्री मदन लाल मीणा, श्री के.एल.मीणा, श्री रामजीलाल डाबरिया, श्री राजकुमार खाण्डे, श्री घासी राम मीणा, श्री दुर्गा शंकर मीणा, श्री रूप सिंह मीणा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब तक रव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है, तब तक धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर आये पत्रकारो के यह पूछे जाने पर कि यदि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा आपकी रिव्यू डी.पी.सी. की मांग को नही माना गया तो आप क्या करेंगे, पत्रकारो के इस सवाल का जबाव देते हुये महासंघ के अध्यक्ष ने अपना प्रण दोहराया कि यदि समय रहते हमारी रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये गये तो कुलपति महोदय के कक्ष में पदाधिकारियों द्वारा आत्मदाह किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कुलपति श्री रूपसिंह बारेठ की होगी । यहाू यह भी उल्लेख करना उचित होगा कि कुलपति श्री रूप सिंह बारेठ की हठधर्मिता के कारण ही रिव्यू डी.पी.सी के आदेष तैयार होने के बाउजूद भी जारी नही किये जा रहे है। ज्ञात हो कर्मचारी रिव्यू डी.पी.सी की मांग को लेकर विगत ग्यारह दिनों से बरसात होने के बाद भी विष्वविद्यालय मे धरने पर बैठे है ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 04.08.13 को श्री भूपसिंह मीणा एवं श्री नीरज पंवार बैठेगें ।

error: Content is protected !!