हिंदू हित की बात करने वाला ही प्रधानमंत्री होगा-तोगडिय़ा

111पुष्कर। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को पुष्कर पहुंचे। यहां उन्होंने हिन्दू हैल्पलाइन की राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन किये और पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की। जाट विश्राम स्थली में विश्व हिन्दू परिषद की राज्य स्तरीय बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये तोगडिय़ा ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में किसी भी यात्रा से समय हिन्दुओं को दिक्कत का कोई सामना करना न पड़ेे, इसके लिये हिन्दू हैल्प लाइन का गठन किया गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री हरिशंकर ने भी संबोधित किया और हैल्पलाइन के विषय में जानकारी दी।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए तोगडिय़ा ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री वो होगा जो हिन्दू हित की बात करेगा और अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर बनाने के एजेंडे को शामिल कर सत्ता में आने पर मंदिर का निर्माण करेगा। दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की वह तो हिन्दुओं के मार्केटिंग मैनेजर है। आईपीएस दुर्गा मामले पर उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने बिना जानकारी कार्यवाही करते हुए आईपीएस दुर्गा को हटाया है, यह कानून का उल्लंघन है।फोटो- नाथू शर्मा

error: Content is protected !!