बीकानेर में कांग्रेस के दो नेताओं की अखबारी टक्कर!

news paperअभी 18 जून को ही बड़े धूम -धड़ाके के साथ एक दैनिक की शुरुआत हुई. ‘नेशनल राजस्थान’ नाम से शुरू हुआ यह अखबार राजस्थान के नामी गिरामी अखबार ‘राजस्थान पत्रिका’ से निकले या निकाले गए कुछ पत्रकारों की एक टीम द्वारा सम्पादित किया जा रहा है. हालांकि जाहिरा तौर पर तो इस अखबार का प्रकाशन श्रीराम कृपा पब्लिशर्स कंपनी कर रही है पर बताया जाता है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता जो प्रदेश में लम्बे समय तक मंत्री, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जैसे अहम् और दमदार पदों पर रह चुके हैं उनके परिवार की वित्तीय मदद से ही शुरू किया गया है.

अपने राजनैतिक जनाधार के अस्त होते सूर्य को फिर से ताप और ऊर्जा देने की नीयत से शुरू किये गए ‘नेशनल राजस्थान’ ने अभी अपने प्रकाशन को दो महीने भी पूरे नहीं किये हैं कि कांग्रेस के इसी नेता के अपनी ही पार्टी में ज़बरदस्त दुश्मन कहे जाने वाले एक ‘डाकसाब’ जो पिछले विधान सभा में चुनाव मैदान में उतरने के बाद अपनी करारी हार से तिलमिलाए हुए हैं और हार का जिम्मा उन पूर्व मंत्री जी पर उड़ेलने में  कभी भी कोई मौका नहीं चूकते अब एक अखबार शुरू करने जा रहे हैं. सुना जा रहा है कि बीकानेर के ही एक ऐसे अखबार को खरीद कर अपने तरीके से शुरू करने का ‘डाकसाब’ सौदा भी कर चुके हैं जो फिलहाल नाम मात्र की प्रसार संख्या के बल पर रेंग रहा है. आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ‘डाकसाब’ का अखबार पूर्व मंत्री जी के परिवार की उन उम्मीदों पर पानी फेरता हुआ नज़र आ रहा है जिसकी ताकत के बल वे मीडिया में अपनी खोई हुई ताकत को फिर से पाने की आस लगाये हुए बैठे हैं.
http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!