अजमेर। स्वामी रामदेवजी के आह्वान पर आचार्य बालकृष्णजी के जन्म दिवस दिनांक 4 अगस्त को अजमेर जिले में जड़ी बूटी दिवस के रूप में पुष्कर तहसील में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गिलोय, आंवला, तुलसी, पत्थरचट्टा, ग्वारपाठा, नीम इत्यादि विभिन्न वनौषधियों के विषय में जिलाध्यक्ष भवदेव शास्त्री द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात् पतंजलि योग परिवार के पांचों संगठन जिसमें योग समिति, महिला योग समिति, किसान पंचायत, युवा भारत एवं भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्कर की गलियों में घूम-घूम कर गिलोय, तुलसी, ग्वारपाठा एवं पत्थरचट्टे के पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के महामंत्री स्वतंत्र शर्मा, युवा भारत के राज्य सहप्रभारी अंशुल कुमार, युवा भारत अजमेर के महामंत्री अनीश गुप्ता, जिला सहप्रभारी विश्वास पारीक, पुष्कर के तहसील प्रभारी मोती लाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
