विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 20वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 12.08.13 सोमवार को 20वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के महासचिव श्री सतोष कुमार व श्री प्रेमचन्द जोनवाल बैठे। आज 20 दिन से जारी आन्दोलन होने एवं विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा प्रबन्ध मण्डल 2010 के निर्णय उपरांत भी रिव्यू डी.पी.सी. आदेष जारी नही किये जाने के कारण आकोषित कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. रूपसिंह बारेठ का घेराव किया, कर्मचारियों द्वारा आक्रोष जताते हुये कहा गया कि यदि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा एक दिन मे एक केडर की रिव्यू डी.पी.सी के आदेष जारी किये जाते तो 20 दिन मे कई बार रिव्यू डी.पी.सी. कि जा सकती थी, घेराव के दौरान कुलपति प्रो. बारेठ से पूछने पर कि रिव्यू डी.पी.सी मे देरी क्यो हो रही हैं, इसका कोई जवाब कुलपति महोदय नही दे पाये, ओर अपने को असाहय पाया, प्रषासन द्वारा रिव्यू डी.पी.सी करने के बजाय कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा परन्तु रिव्यू डी.पी.सी के आदेष जारी नही किये जा रहे है । जिसके कारण कर्मचारियों मे आक्रोष हिंसक होने की सम्भावना है। रिव्यू डी.पी.सी आदेष जारी नही किये जाने की दषा मे महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा कुलपति को पत्र धेराव के समय पत्र सौप कर कुलाधिपति महोदय, एवं राज्यपाल, राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्षन करने की अनुमति मांगी गई है।
मचं को सम्बोधित करते हुये आज श्री दुर्गाषंकर मीणा ने कहा कि कुलपति प्रो वारेठ का कर्मचारियों की कोई चिन्ता नही है तभी तो उनके द्वारा रिव्यू डी.पी.सी. पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन जितना समय कर्मचारियों मे फुट डालने मे व्यर्थ कर रहा है उसका कुछ हिस्सा यदि रिव्यू डी.पी.सी मे लगाता तो कभी की रिव्यू डी.पी.सी के आदेष जारी हो चुके होते, सभी कर्मचारियों ने फुट डालने के नीति के लिए विष्वविद्यालय प्रषासन की निन्दा की ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 13.08.13 को श्री राकेष भूषण शर्मा एव श्री मुकेष लखन बैठेगें।

error: Content is protected !!