स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजन का कार्यक्रम तय

beawar-logoब्यावर। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह संबंधी 15 अगस्त को ब्यावर में मिशन ग्राउण्ड परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम तय कर दिया गया है। मुख्य समारोह आयोजन से पूर्व 15 अगस्त को प्रातः साढे सात बजे शहर के समस्त राजकीय, अर्द्ध राजकीय कार्यालयांे एवं शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे।
स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर होगा, जहां मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी ब्यावर ईश्वर सिंह राठौड़़ द्वारा प्रातः साढे़े 8 बजे ध्वज फहराया जाएगा। मुख्यअतिथि द्वारा 8.40 बजे परेड निरीक्षण, 8.50 पर मार्चपास्ट की सलामी के बाद 9.00 बजे उद्बोधन दिया जाएगा। इसके बाद छात्रा-छात्राओं द्वारा 9.10 बजे सामूहिक वन्देमातरम एवं व्यायाम-प्र्रदर्शन एवं 9.20 बजे व्यायाम-प्रदर्शन व परेड का प्रदर्शन किया जाएगा। साढे़ 9 बजे सेन्टपॉल विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य , 9.40 बजे सेन्ट जेवियर सैकण्ड्री स्कूल द्वारा जिम्नास्टिक प्रदर्शन तथा 9.50 बजे नृसिंह अग्रसैन विद्यापीठ द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। प्रशस्ति पत्रा वितरण संबंधी कार्यक्रम 10.00 बजे होगा। 10.10 बजे डीएवी कॉलेज द्वारा तथा 10.20 पर श्रीवर्द्धमान कॉलेज द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे। साढे़ 10 बजे नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य धन्यवाद ज्ञापित करेंगे एवं 10 बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न होगा।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक समारोह
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपरिषद सभागार ब्यावर में 14 अगस्त को सायं 7 बजे सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप ब्यावर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें ग्रुप के कलाकार मनभावन तथा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे

पशुधन निशुल्क दवा योजना के तहत आज लगेंगे शिविर
मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा योजना के तहत 14 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किये जारहे निःशुल्क पशुपालन शिविरों के अन्तर्गत स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय ब्यावर द्वारा भी आज निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्वास कुमार ने उक्त जानकारी देतेहुए क्षेत्रा के पशुपालकों को निशुल्क शिविरों का लाभ उठाने का आग्रह किया है। शिविरों में मौकेपर ही बीमार पशुओं का उपचार, बांझपन निवारण, बधियाकरण, टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान आदि संबंधी सेवाएं विशेषज्ञ टीम व सहयोगी स्टाफ द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ पशुपालन चिकित्साधिकारी के अनुसार पशुपालन विभाग अजमेर की ब्यावर क्षेत्रा में स्थित संस्थाओं द्वारा आज14 अगस्त को श्री तिजारती सर्राफान गौशाला ब्यावर, ग्रामपंचायत कोटड़ा, ग्राम पंचायत राजियावास,तथा ग्रामपंचायत बराखन में प्रातः 8 से साढे़ 10 बजे तक निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे तथा श्रीगोपाल गौशाला ब्यावरखास, ग्रामपंचायत काबरा, ग्रामपंचायत नरबदखेड़ा, एवं ग्रामपंचायत बड़ाखेडा में 14अगस्त को ही प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाये जाएंगे।

error: Content is protected !!