बेरोक-टोक जारी है भारी वाहनो का आवागमन

534976_512285175514059_1655939486_n-राजकुमार शर्मा- मदनगंज-किशनगढ। शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिये प्रशासन कई प्रकार की व्यवस्थाऐं करता है परन्तु जब उन्ही के कर्मचारीयों की लापरवाही की वजह से व्यवस्थाऐ छिन्न भिन्न हो जाती है तो असुविधा आम जन को ही होती हैं। किशनगढ शहर में यातायात का अत्यधीक दबाव होने से प्रशासन व पुलिस विभाग ने सुबह 8 बजे से रात्री 8 बजे तक भारी वाहनों का शहर के अन्दर प्रवेश वर्जित कर दिया और इस व्यवस्था को बनाये रखने के लिये शहर की दोनो मुय सडक पर बेरीकेटस लगाकर पुलिस की तैनाती भी की गई है परन्तु सुविधा शुल्क की सुविधा के चलते नो एन्ट्री समय में भी ट्रक, ट्रोले शहर की सडक पर बेखोफ घुमते रहते हैं। होटल हेलीमेक्स के सामने स्थित आदित्य मील वाली गली में तो यह रोज की आम बात हैं। एक ऐसा ही वाक्या मंगलवार को सामने आया जब एक भारी ट्रोला शहर के बीचो बीच आकर रूक गया। राखी का त्यौहार होने से वैसे ही भीड ज्यादा थी उस पर ट्रोले का बीच बाजार मे खडे हो जाने से ट्रेफि क जाम हो गया। आश्चर्य तो तब हुआ जब ट्रेफि क पुलिस वाले भी इस स्थिति की अनदेखी कर आगे बढते दिखाई दियें। अजमेर रोड की तरफ से आया यह ट्रोला अजमेर रोड पर स्थित दो बेरीकेटस का पार करता हुआ शहर के बीचो बीच कैसे पहुच गया यह एक सोचनीय प्रश्न है। आखिरकार मोबाइल पर सूचना देने पर ट्रेफि क कर्मी ने वहां पहुच कर ट्रोले को मुय मार्ग से हटवा दिया।

error: Content is protected !!