ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने से छात्रों का राहत

a-मनोज सारस्वत- अरांई। राजस्थान माध्यमिक बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के आनॅलाईन आवेदन भरने की तिथि बढाने से छात्रों को राहत मिली है। राजस्थान प्राईवेट एजुकेशन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आनॅलाईन आवेदन भरने के दौरान गत दो दिनों से तकनीकि खामियों के कारण छात्रों सहित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था। सोसायटी द्वारा सोमवार को बोर्ड सचिव को दिये गये ज्ञापन एंव गुरूवार को शिक्षा बोर्ड परिसर में किये गये आन्दोलन के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन करने की अंतिम तिथि छह दिन के लिए आगें बढा दिया है, जिससे छात्रों को राहत मिलेगी।
छात्र फिर भी परेशान :– माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन के लिए इन्टरनेट पर बनाई गई साईट गुरूवार देर शाम तक भी नहीं चलने से छात्रों की चिंता ओर बढ गई । बोर्ड की हेल्पलाईन पर छात्रों द्वारा सम्पर्क साधने पर दिये जा रहे आश्वासन खोखले साबित हो रहे है। बेवसाईट जाम होनें से सैकेडों छात्रों के भविष्य पर प्रश्र लगा हुआ है। वहीं छात्र सहित अभिभावकों में बोर्डकर्मियों की लापरवाही से गहरा रोष व्याप्त हो गया है। मामले को लेकर राजस्थान प्राईवेट एजुकेशन सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल शर्मा डांग ने, प्रदेश महामंत्री विश्राम चौधरी , राजकुमार जाट, दिलीप सारस्वत, राजेश शर्मा , कमल किशोर माहेश्वरी आदि स्कूल संचालकों ने भी रोष जताया है।
इनका कहना :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि जल्द घोषित कर छात्रों का अहित किया था। बोर्ड ने अपने हित के लिये राष्ट्रीय पर्व, एंव सामाजिक त्यौहारों के चलते आने वाले अवकाशों के दौरान अंतिम तिथि रखकर छात्रों को गुमराह कर दुगनी फीस वसूलने का प्रयास किया है। जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है। शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान के छात्रों के साथ भविष्य के साथ खिलवाड नहीं करने दिया जायेगा।
-कैलाश चन्द शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान प्राईवेट ऐजुकेशन सोसायटी
तकनीकि खराबी के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साईड बंद हो चुकी है। इसे दुरस्त करने के लिए विभागीय कार्यवाही जारी है। जो शुक्रवार को सुचारू हो जायेगी। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि भी बढा दी गई है। -हेल्पलाईन प्रवक्ता, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर।

error: Content is protected !!