रास्ते को लेकर वकीलो का फूटा गुस्सा, आयुक्त हुये चोटिल

599270_514095751999668_1665510723_n-राजकुमार शर्मा- मदनगंज-किशनगढ। छात्र संघ चुनावो के मध्यनजर सिटी रोड को आवागमन हेतू बंद करने एवं टै्रफि क को डायवर्ड कर मझेला रोड से ईदगाह के पास से होते हुये न्यायालय के पास से निकालने की व्यवस्था में जाम मे फै सने, कटीली झाडियो से चोटिल होने, एवं मार्ग के उबड-खाबड होने से वाहनो के अतिग्रस्त होने से खफ ा वकीलो ने प्रशासन के विरोध मे नारेबाजी करते हुये उपखण्ड अधिकारी के मौके पर आकर वस्तुस्तिथि से वाकिफ होने की मांग को लेकर गुस्सा जाहिर किया, एवं न्यायालय परिसर के पास जाम लगा दिया। वकीलो द्वारा प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी में राह से गुजर रहे आमजन भी शामिल हो गया एवं वैकल्पिक मार्ग क ी स्थिति आवागमन हेतू खतरनाक बताते हुये अपने अपने वाहनो को खडा कर प्रशासन से जवाब मांगते नजर आये। वकीलो व आमजन द्वारा करीब आधे घंटे तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान दोनो तरफ सैकडो वाहनो की कतारे लग गयी
वकीलो द्वारा सिटी रोड पर आवागमन हेतू बंद करने की स्थिति मे डायवर्ड मार्ग क ो कटीली झाडियों को काटकर गढढो को समतल कर आवागमन हेतू सुगम बनाने की मांग को लेकर गुरूवार को ज्ञापन व शुक्रवार को स्मरण पत्र सौपकर प्रशासन को सूचित कर दिया था परन्तु आश्वासन के बाद भी उचित कार्यवाही नही होने से वकीलो का गुस्सा फु ट पडा
वकीलो व आमजन के गुस्से व मौके की स्थिति को भापकर उपखण्ड अधिकारी प्राातिलाल जाट पुलिस उपअधिक्षक नरेश चीता, नगर परिषद आयुक्त मंगतराम जाट, शहर थाना अधिकारी रामचन्द्र नेहरा ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद ही वकीलो का गुस्सा शांत हुआ।
मार्ग से आ रहे वकिलो व राहगीरो के साथ-साथ मौके पर पहुंचे परिषद आयुक्त मंगतराम जाट भी मार्ग में उगी कटीली झाडीयों से चोटिल हो गये जाट द्वारा चीरा लगा पांव दिखाने पर आक्रोशित वकील भी अपनी हँसी नही रोक पाये
विरोध प्रदर्शन एवं प्रशासन से वार्ता के दौरान बार अध्यक्ष रतनलाल चौधरी व विश्राम चौधरी, सचिव प्रमोद शर्मा व दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतीक मेहता व परमानन्द शर्मा, रविकांत शर्मा, अजय सिंह चौहान, घनश्याम पुरोहित, रामधन पौषक, रमेश पुरोहित, हीरालाल चौधरी, सपत सिंह बारहठ, सुरेश शर्मा, सुजीत प्रकाश शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, रूपेश शर्मा, दीपक खटाणा, शरद पारीक, राजेन्द्र शर्मा, मुकेश टिंकर, विजय पारीक, राजाराम उटवाल, जटाशंकर तिवारी, संजय राज, श्याम मनोहर बोहरा, डीसी सेठी व आमजन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!