गहलोत को अजमेर जिले व संभाग में चल रहें कार्या की जानकारी दी

ashok gehlott 2013-1-14अजमेर। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत द्वारा आज ली गई वीडियों कान्फ्रेंस में अजमेर जिले, सभांग तथा रेंज में चल रहे विभिन्न कार्याें व कार्यक्रमों की जानकारी संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल पालीवाल, जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया व पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने दी।
मुख्यमंत्राी श्री गहलोत के साथ दोपहर पूर्व के सत्रा में ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्राी डॉ. जितेन्द्र सिंह, गृह राज्यमंत्राी श्री वीरेन्द्र बेनीवाल, मुख्य सचिव श्री सी.के मैथ्यू व पुलिस महानिरीक्षक श्री हरीश मीना सहित विभिन्न अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव मौजूद थे।
अजमेर के जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने वर्षा के इस मौसम में अजमेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की पूरी जानकारी देते हुए गत वर्ष की भांति नगर पालिकाओं को उनके क्षेत्रा की सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार से बजट उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया तथा यह भी सुझाव दिया कि गत वर्षाें सूखा पड़ने पर जिन काश्तकारों द्वारा अपने कुओं के सूख जाने से बिजली कनेक्शन कटवा लिया था अब अच्छी वर्षा से कुओं में पानी आने से वे विद्युत कनेक्शन वापस लेना चाहते हैं, परन्तु नियमों में यह प्रावधान है कि दो वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। इस नियम में छूट देकर ऐसे काश्तकारों के कुओं के कनेक्शन कराना उचित होगा।
मुख्यमंत्राी ने वीडियों कान्फ्रेंस के प्रथम सत्रा में कानून एवं व्यवस्था, द्वितीय सत्रा में सड़कों की स्थिति एवं सुधार की कार्ययोजना व रबी के लिए बिजली आपूर्ति की स्थिति, तृतीय सत्रा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन व शहरी विकास तथा चतुर्थ सत्रा में सेवा की गारण्टी अधिनियम एवं सुनवाई का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन तथा मलेरिया के संबंध में समीक्षा की गई।
वीडियो कान्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस. जाट, मुख्य अभियन्ता व विभिन्न अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री सी.आर. मीना व नगर निगम के श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा, उप निदेशक स्वायत शासन श्रीमती सीमा शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियन्ता तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!