जयपुर के महाविद्यालयों के चुनाव परिणाम जारी

student electionजयपुर। प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 1 बजे खत्म हो गया। राजधानी जयपुर में तनाव के बीच हुए मतदान के दौरान कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। जबकि प्रदेश के कई शहरों-कस्बों में भी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच छुटपुट झड़पों की खबरें है। दौसा मे पथराव की घटना की घटना सामने आई जिसके बाद पुलिस न छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा। कॉमर्स, राजस्थान, महाराजा, महारानी व अग्रवाल कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की ओर से नारेबाजी किए जाने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा। उपद्रव फैलाने के मामले में एनपीपी प्रत्याशी के समर्थक नरेश मीणा सहित 67 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं दो छात्रों को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया है।

महारानी कॉलेज
अध्यक्ष : डिम्‍पल भाटी
उपाध्‍यक्ष : अंजली कुमार
महासच‍ि‍व : उषा
संयुक्‍त महासचिव : दीक्षा यादवेंद्र

महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष : महेंद्र डागा
उपाध्‍यक्ष : रविकांत बुनकर
महासच‍िव : विष्‍णु शर्मा,
संयुक्‍त महासचिव : सचिन शर्मा

कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष : आदित्य पुनिया
उपाध्यक्ष : नकुल  कुमार
महासच‍िव : सचिन पारीक
संयुक्त सचिव : आकाश कुमार

राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष : सोनाराम शेषमा
उपाध्यक्ष : अनिल मीणा
संयुक्त सचिव : नरेन्द्र चौधरी
महासचिव : रामजस चौधरी

कानोडिया कॉलेज
अध्यक्ष : अपूर्वा नागपाल
उपाध्यक्ष: चंचल विजयवर्गीय
महासचिव: प्रीति महर्षि
कोषाध्यक्ष: ऐष्वर्या सिंह
संयुक्त सचिव: वर्णिका सनाढ्य

लॉ कॉलेज सांय
अध्यक्ष : अखिलेश पारीक
उपाध्‍यक्ष : सुधीर शुक्ला
महासच‍िव : रविन्द्र जादौन
संयुक्‍त महासचिव : महेन्द्र बैरवा

लॉ कॉलेज प्रांत
अध्यक्ष : अभिषेक मीणा
उपाध्‍यक्ष : बबीता वर्मा
महासच‍िव : शिवकुमार
संयुक्‍त महासचिव : मुकेश कुमार

अग्रवाल कॉलेज
अध्यक्षः अजय मीणा
उपाध्यक्षः अंकित शर्मा
महासचिवः भुनेश कुमार
संयुक्त सचिवः राजेन्द्र बुनकर
http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!