मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 33वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। राज्य सरकार द्वारा समय समय पर रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. समय पर किये जाने के आदेष जारी किये जाते रहे है परन्तु महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार के आदेषों की परवाह किये बगैर आज तक कोई भी आदेष रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी के आदेष जारी नहीं किये है । रिव्यू डी.पी.सी. की मांग को लेकर आज 33वे दिन भी सेवास्तम्भ का धरना जारी रहा, आज धरने पर श्री रतनलाल शर्मा व श्री प्रेमचन्द जोनवाल बैठे ।
आज धरने को सम्बोधित करते हुये महासंघ के महासचिव श्री नीरज पवांर ने रिव्यू डी.पी.सी की मांग के बारे मे विस्तृत रूप सभा को बताया कि –
रिव्यू डी.पी.सी.के सम्बंध में विष्वविद्यालय प्रषासन ने प्रबन्ध मण्डल की बैठक दिनांक 08.01.2010 के निर्णय संख्या 21 के निर्णयानुसार कार्यालय आदेष क्रमांक 6307 दिनांक 8.3.2010 को निम्न प्रकार के आदेष जारी किये कि –
श्प्रबन्ध बोर्ड की बैठक दिनांक 08.01.2010 की मद संख्या 21 मे लिये गये निर्णयानुसार प्रबन्ध मण्डल की बैठक दिनांक 27.11.2009 की मद सख्या 18 मे लिये गये निर्णय पर पुनर्विचार किया गया कि वर्ष 2005 मे वर्ष 1997-98 से 2004-05 तक की अवधि मे रिक्त रहे अनुभागाधिकारी/कार्यालय सहायक/लेखाकार एवं वरिष्ठ लिपिक के पदों पर 66 प्रतिषत (वरीयता कम योग्यतानुसार) विभागीय पदोन्नति समिति और 34 प्रतिषत पदो पर (योग्यता कम वरीयता अनुसार) विभागीय चयन समिति आयोजित करके वर्षवार पदोन्नति के स्थान पर वर्ष 2005से पदोन्नति दिये जाने के कारण इस अवधि (वर्ष 1997-98 से वर्ष 2004-05 तक) मे रिक्त पदों की नियमानुसार वर्षवार विभागीय पदोन्नति समिति/विभागीय चयन समिति की बैठक आयोजित की जाए तथा यह भी निर्णय लिया गया कि एरियर का भुगतान नही किया जाएगा ।श्
उपरोक्त निर्णय की पालना मे शीघ्र कार्यावाह करते हुये विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा कार्यालय आदेष क्रमांक 37408 दिनांक 9.10.2010 के द्वारा वर्ष 1997-98 मे सहायक के पदो ंके 34 प्रतिषत की नियुक्ति श्री आई.पी. दाधिच, सामान्य वर्ग एवं श्री ओ.पी.मण्डावरिया, अनुसूचतिजाति वर्ग के नियुक्त कर दिया। इसके उपरांत विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. की प्रक्रिया को रोक दिया जो कि आज दिनांक तक दोबारा शुरू नही कि गई है।
परन्तु उपरोक्त आदेष जारी होने के उपरांत एवं हमारे महासंघ के बार बार पत्र दिये जाने के बावजूद रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. की प्रक्रिया को पुनः शुरू की कार्यवाही नही की गई, हमारे महांसंघ के काफी प्रयासों की बाद विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा कार्यालय आदेष क्रमांक36587-601 दिनांक 01.12.2012 आदेष जारी पुनः निम्न आदेष जारी किये गये कि वर्ष 2005 मे वर्ष 1997-98 से 2004-05 तक की अवधि मे रिक्त रहे अनुभागाधिकारी/कार्यालय सहायक/लेखाकार एवं वरिष्ठ लिपिक के पदों पर 66 प्रतिषत (वरीयता कम योग्यतानुसार) विभागीय पदोन्नति समिति और 34 प्रतिषत पदो पर (योग्यता कम वरीयता अनुसार) विभागीय चयन समिति आयोजित करके वर्षवार पदोन्नति के स्थान पर वर्ष 2005से पदोन्नति दिये जाने के कारण इस अवधि (वर्ष 1997-98 से वर्ष 2004-05 तक) मे रिक्त पदों की नियमानुसार वर्षवार विभागीय पदोन्नति समिति/विभागीय चयन समिति द्वारा भरे जाने हेतु निम्नानुसार विभागीय पदोन्नति समिति का गठन किया जाता है।
1. प्रोफेसर सर्वेष पालरिया-कुलपति महोदय द्वारा नामित संकायाध्यक्ष
2. कुलसचिव
3. उपकुलसचिव (संस्थापन)
इसके उपरांत दिनांक 21.12.12 को अतिथिगृह में माननीय रघुशर्मा, मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, माननीय कुलपति महोदय एवं कुलसचिव महोदय के साथ हुई वार्ता के अनुसार माननीय कुलपति महोदय द्वारा दिनांक 31.12.12 तक रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. पूर्ण करने का समय दिया गया था । परन्तु माननीय कुलपति महोदय के वादा पुरा न करने के कारण हमारे महासंघ ने दिनांक 28.01.13 को धरना दिया, माननीय कुलपति महोदय के इस आष्वासन के बाद कि रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के आदेष एक माह मे प्रसारित कर दिये जायेगे, हमारे महासंघ ने अपना धरना स्थगित कर दिया था, परन्तु बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. हेतु आग्रह करने के उपरांत भी माननीय कुलपति महोदय द्वारा आपना वादा 7 माह से अधिक समय गुजर जाने के उपरांत भी पुरा नही किया गया है। इस कारण महासंघ द्वारा रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. पर माननीय कुलपति महोदय द्वारा बार बार वादाखिलाफी किये जाने के कारण दिनांक 24.07.13 से क्रमिक धरना शुरू किया जा रहा है, जिसका आज 33 वां दिन है। धरने को सदस्य सर्वश्री राकेष भूषण शर्मा, सर्वश्री बून्देखां, सर्वश्री रतन लाल शर्मा, सर्वश्री भूप सिंह मीणा, सर्वश्री रामधन मीणा, सर्वश्री रूप सिंह मीणा, सर्वश्री राजकुमार खाडें, सर्वश्री के, एल. मीणा, सर्वश्री आर.एल. डाबरिया, सर्वश्री मुकेष लखन, सर्वश्री मुकेष मीणा, सर्वश्री परमानन्द, सर्वश्री नीरज पंवार, सर्वश्री राजू सिंह,एवं सर्वश्री प्रेम जोनवाल आदि शामिल थें, धरने को सम्बोधित करते हुये पूर्व प्रदेषाध्यक्ष श्री खोईवाल जी ने कहां कि जब तक रिव्यू डी.पी.सी./डी.पी.सी. के आदेष विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा जारी नही किये जाते तब तक सघर्ष जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!