द्रौपदीदेवी सांवरममल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोढ़ा हवेली, नया बाजार द्वारा कल 27 अगस्त, मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में दोपहर 03ः00 बजे ‘‘जन्माष्टमी उत्सव’’ बनाया जायेगा। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपसभापति नगर निगम श्री सोमरत्न जी आर्य, विशेष अतिथि के रूप में पार्षद नया बाजार श्री भागीरथ जी जोशी एवं श्री गोविन्द जी डीलक्स पेपर मार्ट रहेगें।