अजमेर। जलदाय विभाग के एईएन प्रहलाद पारीक पर डयूटी के दौरान कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के 2 आरोपी बल्ला रावत और उसके बेटे को अलवर गेट थाना पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 23 अगस्त को जलदाय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जवाहरलाल नेहरू अरबन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराने मौके पर पहुंचे तो अवैध कब्जेधारी ग्रामीणांे ने अधिसाशी अभिंयता प्रहलाद पारीक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मौके पर पारीक के साथ एईएन कैलाश केसवानी, सहित दुसरे अधिकारी भी मौजूद थें। अलवर गेट थाना पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपी बल्ला रावत और उसके बेटे के विरूद्ध राजकार्य मे बाधा डालने और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया था।