कृष्ण नीति से ही होगी देश की सुरक्षाः डॉ माहेश्वरी

aउदयपुर। भारत विकास प्रताप के तत्वाधान में जन्माष्टमी पर्व पर भक्ति संध्या एवं कृष्ण के शाश्वत संदेश पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी ने कहा कि कृष्ण अवतार के तीन प्रयोजन थे, सत्पुरूषों की सुरक्षा, दुष्टों का विनाश एवं धर्म की संस्थापना। यही कृष्ण नीति का सार है। गोकुल, मथुरा, द्वारका, कुरुक्षेत्र तक कृष्ण का पूरा जीवन दुष्टों एवं असुरों के दलन की कथा है। देश की सुरक्षा के लिए कृष्ण नीति को ही अपनाना होगा।
भक्ति संध्या में आर एन कोगटा, ललित कोगटा, रमेश मोदी, पुनम मोदी, संध्या सेठी, श्रीमती शर्मा, कान्ता धुप्पड़ आदि नें सुमधुर स्वरों में कृष्ण भजनों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में नरेन्द्र पोरवाल, रेन प्रकाश जैन, डी.पी़ धाकड़, कमलेश धुप्पड़, निर्मल धाकड़, ललित प्रसाद माहेश्वरी, प्रदीप गुप्ता, अजेश सेठी, सुनील भागावत, सतीष मारू, राजेन्द्र कोठारी , दीपक जैन, का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन भगवान कृष्ण की आरती के साथ किया गया। संचालन सचिव सुशीला मेहता नें एवं आभार ज्ञापन अध्यक्ष गोपाल पारिक नें किया।

error: Content is protected !!