ग्यारह ‘‘आगीवाण सम्मान’’ प्रदान किये जायेंगे

rajasthani bhasha sahitya acadamyबीकानेर: राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए राज्य के राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकारों, जिनकी आयु 70 वर्ष से ऊपर है, को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का मूल्यांकन करते हुये ग्यारह ‘‘आगीवाण सम्मान’’ प्रदान किये जायेंगे। दिनंाक 28 अगस्त, 2013 की अकादमी कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति द्वारा यह निर्णय लिया गया। अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि ठा. नाहरसिंह जसोल (बाड़मेर), डॉ. तारालक्ष्मण गहलोत (जोधपुर), शम्भूसिंह राजावत (टांेक), शिव मृदुल (चित्तौड़गढ़), पन्नालाल ‘प्रेमी’ (बीकानेर), ब्रजमोहन ‘मधुर’ (कोटा), माघव दरक (कुम्भलगढ़), राजेराम बेनीवाल (परलीका), मुकारब खां आजाद (डीडवाना), रामेश्वर सोनी (जयपुर), मांगीलाल सेवग (जैसलमेर) प्रत्येक को 11000/- रु. के साथ यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित अकादमी कार्यसमिति की बैठक में उपाध्यक्ष नारायणसिंह पीथल (जयपुर), कोषाध्यक्ष बुलाकी शर्मा (बीकानेर), डॉ. आईदानसिंह भाटी (जोधपुर), डॉ. नीरज दइया (बीकानेर), डॉ. सत्यनारायण सोनी (परलीका), डॉ. मीनाक्षी बोराणा (जोधपुर), डॉ. शारदा कृष्ण (सीकर), डॉ. रमेश ‘मयंक’ (चित्तौडगढ़), डॉ. गजादान चारण ‘शक्तिसुत’ (डीडवाना) एवं अकादमी सचिव विक्रमसिंह चौहान शामिल थे।

error: Content is protected !!