मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 39वें दिन भी जारी

31-08-1331-08-13IIअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 31.08.13 शुक्रवार को 39वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के श्री पी.एन. बुनकर व श्री घासीराम मीणा बैठे ।
आज 39वे महासंघ के अध्यक्ष श्री भूप सिह मीणा ने बताया कि महामहिम कुलाधिपति महोदया/राज्यपाल को पत्र लिखकर पांच कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ बिना डी.पी.सी. के दिये जाने की जांच करवाने का निवेदन किया गया हैे उन्होने बताया कि उक्त कर्मचारियों का प्रकरण रिव्यू डी.पी.सी. मे रखा जाना था परन्तु उन्हे तो बिना रिव्यू डी.पी.सी. साजिष कर लाभ दे दिया गया है। परन्तु जिन कर्मचारियों का हक बनता है उनके लिए आज तक प्रबन्ध मण्डल के निर्णय के उपरांत भी रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये गये है जो कि साजिष के आरोपों सही साबित करते है । 26 सितम्बर 12 के द्वारा परिपत्र जारी कर 28.09.12 तक रिव्यू डी.पी.सी./डी.पी.सी. करने के आदेष समस्त विभागोे को जारी किये गये है। जिसकी पालना मे प्रदेष के समस्त विभागों मे रिव्यू डी.पी.सी पूरी कर ली गई है। परन्तु बहुत ही खेद का विषय है कि विष्वविद्यालय द्वारा उक्त परिपत्र की पालना नही की गई है । जो कि राज्यसरकार की आदेषों की अवमानना का मामला बनता है। विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा नियमों की आड मे अनुसूचित जाति/जनजाति के कर्मचारियों को डी.पी.सी. में नुकसान पहुचाने की कार्यवाही की जा रही है। जो बर्दास्त नही किया जावेगा ।
आज दिनांक 31.08.13 को धरना स्थल पर श्री प्रदीप पुरोहित, श्री राकेष भूषण शर्मा, श्री रतन लाल शर्मा, श्री भूप सिंह मीणार्, श्री रामधन मीणार्, श्री रूप सिंह मीणा, श्री राजकुमार खाडें, श्री के, एल. मीणा, श्री आर.एल. डाबरिया, श्री मुकेष लखन, श्री मुकेष मीणा, श्री परमानन्द, श्री नीरज पंवार, श्री दुर्गाषंकर मीणा, श्री राजू सिंह,एवं श्री प्रेम जोनवाल सहित 55 कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर समर्थन प्रदान किया गया
अध्यक्ष भूप सिह मीणा ने कहा जब तक प्रबन्ध मण्डल की बैठक 2010 के निर्णयानुसार रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!