आईएएस भगवती प्रसाद ने एसडीओ का कार्यभार सम्भाला

beawar-logoब्यावर। भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को ब्यावर उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें, निवर्तमान उपखण्ड अधिकारी ईश्वरसिंह राठौड़ (आरएएस) ने पद का कार्यभार सौंपा।

विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करें: प्रसाद
नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी आईएएस भगवती प्रसाद ने आज मंगलवार को यहां ऑफिसर्स सोसायटी सभागार में ब्यावर उपखण्ड में तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की। बैठक में विभागीय अधिकारियों से परिचय लेकर विभिन्न विभागीय गतिविधियां जानी। उपखण्ड अधिकारी ने कहाकि प्रशासन एक परिवार की भांति होता है, अतः अधिकारीगण परस्पर सामंजस्य रखते हुए जनहित में विभागीय योजनाओं एवं जनहितकारी गतिविधियों को अंज़ाम दें। समयपर विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत करें।निर्धारित अवधि में उन्हें सौंपे गए लक्ष्यों का अर्ज़न करें तथा कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की शिथिलता या कोताही नहीं बरते जिससे कि अनावश्यक रूपसे कोई पब्लिक इश्यू पैदा होनेकी स्थिति हो जाएं।
उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ने अधिकारियांे से बैठक दौरान यहभी कहा कि आगामी समय में आने वाले तेजा मेला तथा भावी चुनाव को मध्यनज़र रखते हुए समयरहते कानून एवं व्यवस्था तथा अन्य सम्बद्ध आवश्यक इन्तज़ामों के प्रबन्ध भी समय रहते कर लिये जाएं। उन्होंने अधिकारियों से जनहित की दृष्टि से बिना किसी दवाब के कार्य करने तथा विभागीय समस्याओं का निवारण सकारात्मक सोच के साथ करने का भी ज़िक्र किया।
बैठक में आयुक्त नगरपरिषद प्रकाश चन्द जैन, डीएसपी गोपीसिंह शेखावत, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, एक्सईएन विद्युत जी0एस0मीणा, एईएन पीडल्ब्यूडी मदनसिंह रावत, एईएन जलदाय संजीव माथुर व श्री महावर, पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी, बीसीएमओ जवाजा डॉ0 सी0एल0 परिहार, बीडीओ केसर सिंह रावत, चीफ मैनेजर रोडवेज श्री पारीक, सीडीपीओ गीता शर्मा, बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार, एडीशनल टीओ शिवरतन चौहान, लेखाधिकारी प्रकाश सेठी , एवीएनएल वी0डी0दुबे, सबजैलर पारसमल जांगिड़ तथा वन, कृषि, सहकारिता, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, वाणिज्यकर इत्यादि विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। जिन्होंने उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार दायित्वों को मुस्तैदी के साथ अंज़ाम देने हेतु आश्वस्त किया।

पार्षदों को दीगई खाद्य सुरक्षा अध्यादेश संबंधी जानकारी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 केा ब्यावर शहर में सफल क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को नगरपरिषद सभागार वार्ड पार्षदों की कार्यशाला / बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के बारे में नगरपरिषद आयुक्त प्रकाश चन्द जैन एवं तहसीलदार ब्यावर मदनलाल जीनगर ने पार्षद बन्धुओं को खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा इस बात पर ज़ोर दिया कि अध्यादेश के प्रस्तावित मापदण्डों के अनुरूप वांछित पात्राता रखने वाला कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए।
इस मौके पर परिषद आयुक्त श्री जैन ने पार्षदों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं व शंकाओं का निवारण भी किया। आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अध्यादेश केा दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी 45 वार्डाें में एक-एक नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया है। संबंधित क्षेत्राीय पार्षद से अनुरोध है िक वे पात्रा व्यक्तियांे के चिन्हीकरण में वार्ड में तैनात नोडल प्रभारी को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। आयुक्त ने यहभी बताया कि इस कार्य में वार्ड के संबंधित राशन डीलर भी नोडल अधिकारी को सहयोग प्रदान करने हेतु पाबंद किये गए हैं।

महिला सरपंच द्वारा बालिकाआंे को साईकिल क्रय हेतु चैक वितरित
राजकीय माध्यमिक विद्यालय लसाड़िया में सत्रा 2013-14 साईकिल वितरण योजनान्तर्गत मंगलवार को अभिभावकों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत देलवाड़ा की सरपंच श्रीमती उमरा काठात, पूर्व सरपंच पप्पू काठात व एसएमसी अध्यक्ष इस्माईल काठात द्वारा 13 बालिकाओं को साईकिल क्रय करने हेतु ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये राशि के चैक वितरित किये गए।
संस्था प्रधान बाबूलाल भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की साईकिल वितरण योजना को लेकर छा़त्राओं में उत्साह है। विद्यालय में छात्राओं के नामांकन में भी वृद्धि हुई है। पूर्व सरपंच पप्पू काठात ने इस मौके पर सभी छात्रा-छात्राओं को नियमित रूपसे अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने बताया कि साइकिल क्रय हेतु चैक वितरण कार्यक्रम के मौके पर एसएमसी अध्यक्ष इस्माईल काठात ने कक्षा 10 में विद्यालय के क्रमोन्नत होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलना बताया। विद्यालय में कक्षा 10 में 33 छात्रा/छात्राएं अध्ययनरत हैं।अन्त में विद्यालय प्रभारी मदनसिंह चौहान वरिष्ठ अध्यापक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!