हुन्डई की नई कार ग्रैंड लान्च शिवम् हुन्डई पर हुआ

DSC_6353DSC_6358DSC_6376अजमेर। शिवम् हुन्डई पर हुए कार्यक्रम में आज हुन्डई की नई कार ग्रैंड भारतीय बाजार के लिए जारी की गई । कार की लान्चिंग मुख्य अतिथि अजमेर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव एवं विशिष्ठ अतिथि राजस्व मण्डल सदस्य श्री मोहम्मद हनीफ द्वारा की गई । शिवम् हुन्डई के सीताराम गोयल ने कार की विशिष्ठताओं पर प्रकाश डाला। इस श्रेणी की कारों में यह सबसे अधिक सुविधाओं से युक्त है । इसके उच्च मॉडल में एयर बैग, रियर एयर वेन्ट्स, पुश बटन र्स्टाट, 1 जी.बी. मैमोरी, ए.बी.एस., कूल ग्लोव बॉक्स, आदि की भी सुविधा उपलब्ध है , जो इस श्रेणी की किसी अन्य कार में उपलब्ध नहीं है । यह कार पैट््रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध है । पुलिस अधीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि वे हुन्डई कार का उपयोग करते हैं और गुणवत्ता की दृष्टि से यह अति उत्तम कार है । उन्होने कहा कि आज की आवश्यकता गाडी की सुरक्षा एवं व्यक्ति की सुरक्षा दोनो होना जरूरी है और उसी मापदण्ड पर गाडी का परखना होता है । उन्होने आशा जताई कि यह गाडी जनता की कसौटी पर जरूर खरी उतरेगी । विशिष्ट अतिथि श्री मोहम्मद हनीफ भी गाडी की खूबियों से प्रभावित हुए और कहा कि वे निकट भविष्य में गाडी खरीदना चाहेंगे तो यह गाडी उनकी पहली प्राथमिकता होगी । अतिथियों का स्वागत शिवम् हुन्डई के निदेशक दिनेश गोयल व मुकेश गोयल ने किया । षिवम हुन्डई पर इस कार की बुकिंग प्रारम्भ कर दी गई है और पहले ही दिन 10 कारो की बुकिंग हो गई है । लोग हुन्डई की कार के प्रति अतिउत्साहित थे । कार्यक्रम में नगर निगम के उप महापौर श्री अजीत राठौड, पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र शेखावत, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन साहनी, बैंक अॅाफ बडौदा के उप महाप्रबन्धक श्री जगजीवनराम, श्री रमेश ब्रहम्वर, श्री हेमन्त शारदा, श्री शंकरलाल बन्सल, विभिन्न इंश्योरेन्स के प्रबन्धक, कई बैंको के प्रबन्धक, श्री प्रभु थारानी एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा ने किया ।

error: Content is protected !!