एक लाख 58 हजार 612 बन्द एवं खराब मीटर बदलें

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल एक लाख 58 हजार 612 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बदले गए मीटरांे में एक लाख 46 हजार 296 मीटर सिंगल फेस के तथा 12 हजार 316 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे भीलवाड़ा सर्किल मंे 23 हजार 929 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 21 हजार 116 मीटर, सीकर सर्किल मंे 20 हजार 174 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 18 हजार 843 मीटर, उदयपुर सर्किल में 15 हजार 308 मीटर, राजसमन्द सर्किल मंे 9 हजार 640 मीटर, नागौर सर्किल मंे 9 हजार 577 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 9 हजार 474 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 7 हजार105, डूंगरपुर सर्किल मंे 6 हजार 995 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 2 हजार 950 मीटर तथा बांसवाड़ा सर्किल में एक हजार 185 मीटर बदले गए है। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 12 हजार 316 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 2 हजार 611 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे एक हजार 733 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे एक हजार 308 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे एक हजार 193 मीटर, राजसमन्द सर्किल में एक हजार 165 मीटर झुंझुनूं सर्किल में एक हजार 150 मीटर, नागौर सर्किल में 914 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 859 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 678 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 602 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 62 मीटर तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 41 मीटर बदले गए हैं।

11 के.वी. की 2 हजार 87 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाईे
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 2 हजार 87 किलोमीटर 234 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि जुलाई माह तक उदयपुर सर्किल में 310 किलोमीटर .051 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 308 किलोमीटर .076 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 220 किलोमीटर 499 मीटर, सीकर सर्किल में 219 किलोमीटर 359 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 212 किलोमीटर 217 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 206 किलोमीटर 818 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 194 किलोमीटर 400 मीटर, नागौर सर्किल में 128 किलोमीटर .036 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 133 किलोमीटर 478 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 114 किलोमीटर .96 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 25 किलोमीटर 136 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 14 किलोमीटर 200 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!