मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 44वें दिन भी जारी

20130905_111438अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 05.09.13 मंगलवार को 44वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के श्री के एल मीणा व श्री सुरेष कुमार बैठे ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने उपकुलसचिव आर के व्यास का आक्रमक घेराव कर अपना आक्रोष जताया, घेराव मे श्री रामधन मीणा, श्री मदन लाल, मीणा, श्री बुन्दे खां, श्री दुर्गाषंकर मीणा, श्री नीरज पंवार, श्री परमान्द बरूणा, श्री प्रेमराज मीणा, आदि पदाधिकारी सहित लगभग 50 कर्मचारी शामिल थें कर्मचारियों का कहना था कि संस्थापन शाखा द्वारा विभाग के बाहरी व्यक्ति के माध्यम से रिव्यू डी.पी.सी की गोपनीयता भंग की जा रही है, उन्होने गोपनीयता भंग करने वाले कर्मचारी जी.पी.गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग की उन्होने कहा यदि उन्होने बर्खास्त नही किय जाता है तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती हैै जिसके लिए विष्वविद्यालय प्रषासन जिम्मेदार होगा, उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की बदमाषी को बर्दास्त नही किया जावेगा । विगत 43 दिनों से कर्मचारियों का आन्दोलन चल रहा है, परन्तु विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा आज तक रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये है विष्वविद्यालय के अडियल रवैये के कारण कर्मचारियों का धैर्य जवाब देने लगा है जिससे विष्वविद्यालय मे तनाव का महौल बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण संस्थापन के उपकुलसचिव श्री आर के व्यास के द्वारा कर्मचारीयो को गुमराह किया जाना है ।
20130905_111519ज्ञात हो कि विष्वविद्यालय की प्रबन्ध मण्डल की बैठक 2010 मे रिव्यू डी.पी.सी. किये जाने का निर्णय हो चुका है जिसकी अनुपालना मे दो बार कमेटीयों का गठन क्रमषंः आदेष क्रमांक 37408 दिनांक 9.10.10 व 36587-601 दिनांक 01.12.12 किया जा चुका है परन्तु उक्त आदेषो की पालना आज दिनांक तक विष्वविद्यालय प्रषासन के द्वारा नही की गई है, महासंघ उक्त आदेषों की पालना मे कोताही बरतने वाले कर्मीयों को बर्खास्त करने की मांग करता है।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूप सिह मीणा ने कहा यदि आगामी दिवसो मे रिव्यू डी.पी.सी. 2005 तक के आदेष प्रसारित नही किये गये तो कुलपति महोदय के कक्ष मे ही आमरण अनषन दिया जावेगा ।
अध्यक्ष भूप सिह मीणा ने कहा जब तक प्रबन्ध मण्डल की बैठक 2010 के निर्णयानुसार रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!