वीर सपूत के नाम हो एयरपोर्ट, सौंपा ज्ञापन

imgमदनगंज-किशनगढ। शिव सेना हिन्दुस्तान व अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकताओं ने गुरूवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट को सौंपकर किशनगढ में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम पृथ्वी राज चौहान एयरपोर्ट, मार्बल नगरी एयरपोर्ट, शिवाजी एयरपोर्ट रखने के सबन्ध में मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि किशनगढ नगरी विश्व की वियात मार्बल नगरी है जिसमें बनने वाले इस एयरपोर्ट का नाम किसी किसी विशेष धर्म जाति को लेकर नहीं रखा जाना चाहिए फिर भी यदि ऐसा होता है तो आन्दोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है। ज्ञापन देने वालों में भारत हिन्दू महासभा के सूर्यप्रकाश शर्मा, महेश टेलर, भवानी सिंह, विक्रम सिंह, महेन्द्र सिंह, मोनू राठोड, सुनील वैष्णव, रवि, चेतन चौधरी, हनुमान शर्मा, रतन नाथ, रामचरण राव, सुनील प्रधान, छात्र संघ अध्यक्ष रवि वैष्णव, मितेश जामड, महाराजा सूरज मल फाऊण्डेशन जिला अध्यक्ष राजेन्द्र नुवाद, नगर अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, शिव सेना हिन्दुस्तान से जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, धनजीराव, मानू गुर्जर, कालू गुर्जर, राजेन्द्र नुवाद, प्रदीप वैष्णव, लक्ष्मण सामरीया, सुरेश साधू, बबलू राव, शेर सिंह, कुलदीप राजपुरोहित, रमेश प्रजापत, करतार जाट, धमेन्द्र जाट, विक्रम राव, ज्ञानचन्द रेदास, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।” -राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!