रुपये की मांग को लेकर रिवाल्वर से फायर

fireingअजमेर। रविवार देर रात अज्ञात हमलावर ने एक लोहा व्यवसायी पर रुपए की मांग को लेकर रिवाल्वर से फायर कर दिया। इस वारदात में व्यवसायी के मंुह में गोली लगी। गम्भीर घायल अवस्था में व्यवसायी को जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा उसका इलाज जारी है। फायरिंग की सुचना पर पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर आरोपीयों की तलाश शुरु कर दी। रविवार रात को केसरगंज चाँद बावड़ी निवासी विमल जैन किसी काम से चितौड़ जाने के लिय परबतपुरा चैराहे पर बस के इन्तजार में खड़ा था। इसी दौरान लाल रंग के बिना नंबर के स्कूटर पर आये युवक ने विमल से रुपए मांगे। पीडित ने रुपए नही होने की बात कहते हुए वहां से भागने की कोशिश की तभी युवक ने रिवाल्वर से जैन के मुंह पर फायर कर दिया। जिससे पीडित के मंुह में गम्भीर चोटे आई। फायर करने के बाद आरोपी शहर की तरफ भाग निकला। पीडित ने घायल अवस्था में अपनी पत्नी बरखा जैन को फोन पर हमले की जानकारी दी। बरखा ने फायरिंग की सुचना अपने परिजन और पुलिस को दी। बरखा की सुचना पर एसपी गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह , डिप्टी प्रीती चैधरी , आदर्श नगर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पंहुच कर घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपीयो को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंदी करा दी। वही पुलिस के आला अधिकारी मामले की जाँच में जुट गये है।

error: Content is protected !!