कत्थक नृत्यांगना महुआ शंकर की प्रस्तुति

allsaintsअजमेर। आॅल सेंट स्कूल में स्पिक मैके संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कत्थक नृत्यांगना महुआ शंकर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित बिरजू महाराज की शिष्या महुआ शंकर ने 5 साल की आयु में ही अपने पिता प्रदीप शंकर और माता रेखा शंकर से नृत्य की शिक्षा ली और आज महुआ शंकर लखनऊ धराने की सुप्रसिद्ध युवा प्रतिनिधि है। वे सुर श्रृंगार संस्था से श्रृंगार मणी का भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। सबसे पहले महुआ शंकर ने गुरूवंदना प्रस्तुत कि इसके बाद उन्होंने सांप, हिरण, गाय, चिडि़या और शेर आदि की चाल को अपने धंुधरू की खनक और तबले की ताल के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उनके साथ तबले पर प्राशु चतुरलाल और हारमोनियम पर शोरभ हसन ने संगत दी। विधालय प्रसाशक पियुष कुमार ने सभी अतिथियो का आभार जताया।

error: Content is protected !!