राज्य की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग

गहलोत सरकार की विफलताओ मंत्रियों के व्यभिचार व महिलाआंे की अस्मिता से खिलवाड करने की घटनाओं के विरोध मे
abcdeअजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर जिला द्वारा आज प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के अजमेर जिले के आगमन पर राज्य की गहलोत सरकार की विफलताओ मंत्रियों के व्यभिचार व महिलाआंे की अस्मिता से खिलवाड करने की घटनाओं के विरोध मे प्रधान मंत्री डा0  मनमोहन सिंह को राज्य की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग के ज्ञापन पत्र के साथ भा.ज.पा. के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के नेतृत्व में भारी संख्या में काले झण्डे व काले गुब्बारे लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय से किशनगढ़ की ओर कूच किया। भारतीय जनता पार्टी के सैेकड़ो कार्यकर्ताआंे को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को बाबूलाल नागर को बलात्कार के आरोप से बचाने के आरोप में बर्खास्त करने की मांग के लिए किशनगढ़ की ओर कूच करते अजमेर पुलिस ने धारा 129 दण्ड प्रक्रिया सहित में हिरासत में ले लिया और प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह से किशनगढ के प्रस्थान के बाद रिहा कर दिया। भा.ज.पा. पदाधिकारीयो द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी जलाया गया।
भा.ज.पा. नेताआंे को स्थानीय सिविल लाइन थाने के बाहर बैरिकेटिंग लगा कर पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया जिसे भा.ज.पा. नेताओं ने लोकतान्त्रिक अधिकारों के विपरीत बताते हुऐ मौके पर ही गहलोत सरकार के खिलाफ धरना दिया यहां पर धरने को सम्बोधित करते हुऐ श्री लखावत ने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली सरकार है जिसके मंत्री व मुख्यमंत्री गहलोत जो राज्य के गृह मंत्री भी है लेकिन उन्होनें बाबूलाल नागर के प्रकरण में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर बचाने का पूरा मौका दिया और इसी कारण पुलिस के ए डी जी स्वयं नागर से पूछ रहे है कि उनकी जाँच के लिये कौनसा अधिकारी चाहिये लखावत ने कहा कि यह सत्ता के दुरूपयोग की पराकाष्ठा है।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहां कि यू.पी.ए. व राज्य सरकार के कामकाज से जनता निराश है तथा पौने पाँच साल तक जनहितांे की उपेक्षा कर रही सरकार अब जाते जाते शिलान्यास के पत्थर लगा कर जनता को भ्रमित कर रही है।
विधायक एवं प्रदेश मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि राज्य में महिलाओं की अस्मिता सुरक्षित नहीं है भदेल ने कहा कि घर मंे सम्पत्ति देश मे संस्कृति तथा बगलांे में नारी की अस्मत सुरक्षित नहीं है। विधायक वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाते हुऐ कहा कि इस सरकार ने सदैव अजमेर जिले की घोर उपेक्षा की है। धरनार्थियो को पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशकंर हेडा प्रो. भगवती प्रसाद, सारस्वत, धर्मेश जैन, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, जीतमल प्रजापति, अरविन्द यादव, उपमहापौर अजीत सिंह राठौड़ श्री धर्मेश जैन,  इब्राहिम फकर जयन्ति तिवारी श्रीमती विनीता जैमन आदि ने भी सम्बोधित किया। भा.ज.पा. ने प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह से कहा है कि वह देश भर मे व्याप्त महंगाई, भ्रष्टाचार, दुराचार व घोटालो के सवालांे का जवाब देश की जनता को दे।
प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, उपाध्यक्ष डॉ0 प्रियशील हाडा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, जयकिशन पारवानी, कुसुम शर्मा, सरोज जाटव, सीता राम शर्मा संजय खण्डेलवाल, डॉ0 कमल कान्त, रमेश शर्मा, सी0पी0 गुप्ता, कमलेश जैन,, सम्पत भाटी, संजय अरोडा, जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, रविन्द्र जसौरिया सम्पत सांखला, भेरू गुर्जर ओमप्रकाश,  शिवशंकर महर्षि, मोहन रावत, सुरेश रावत, राकेश पाराशर, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, ओम प्रकाश भडाणा शरद गोयल मण्डल अध्यक्ष, रमेश सोनी, आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह कच्छावा, घीसूलाल गढ़वाल व भागीरथ जोशी, सुभाष खण्डेलवाल, सतीश बंसल, महेश शर्मा, कृष्ण कुमार टांक, रामकिशन प्रजापति,  दीपक जीनगर, तारासिंह रावत, महेश जोशी, शंकर सिंह रावत, धर्म सिंह रावत, सूरजभान यादव, वीरेन्द्र वालिया, नरेन्द्रसिंह शेखावत, भारती श्रीवास्तव, डॉ0 सीमा गुप्ता, प्रेमलता बुगालिया, सज्जन कंवर, बीना गोयल, ज्योति फेरवानी, खेमचन्द नारवानी, भारती श्रीवास्तव, वासुदेव कुन्दनानी, विजय खण्डेलवाल, राजेन्द्र प्रजापति, मनोज मिश्रा, शंकर सिंह रावत, दिनेश चौहान, यशोनन्दन चौहान, दीपेन्द्र लालवानी, जितेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार ललवानी, रमेश मारू, रमेश मारू, रमेशचन्द लालवानी, राजेश घाटे, सोहन शर्मा, देवेन्द्रसिंह शेखावत, जयन्ती तिवारी, शफीबख्श, राजेन्द्रसिंह चौहान रंजन शर्मा, अश्विनी रावत, कमला जिरोता, प्रेमलता बुगालिया, दयाल सिवासिया, हेमन्त सांखला, अबरार अहमद जेनउल आदिब, दलजीत सिंह, महेन्द्र जादम व इत्यादि सेकडो कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया।
-अरविंद यादव 
प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष
9414252930
error: Content is protected !!