सरकारी स्कूल में एसडीएम की क्लास, प्राइवेट में छात्र की पिटाई

1ब्यावर। एसडीएम भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को शहर की तीन सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की क्लास ली और सवाल पूछे। एसडीएम ने करीब दो घंटे बच्चों के साथ बिताए। पोषाहार चखकर गुणवत्ता जांच की और विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी। एसडीएम के निरीक्षण से स्कूलों में हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में शिक्षकों और अभिभावकों ने इस कार्यवाही की सराहना की।
इधर, सेंट्रल एकेडमी स्कूल में अध्ययनरत आठवीं कक्षा के छात्र कार्तिक को आज एक शिक्षक ने बेरहमी से पीटा। डण्डों से पिटाई के कारण छात्र के शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं। छात्र ने बताया कि होमवर्क नहीं करने के कारण शिक्षक ललित ने उसकी पिटाई की। पीडि़त छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(सारस्वत मीडिया, मो.09462737273)

error: Content is protected !!