पहले संरक्षण की बात, फिर सिर झुकाया और चुप्पी साध ली

aब्यावर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.वीणा प्रधान शनिवार को ब्यावर आई। यहां कन्या संरक्षण के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव मनाया। अस्पताल में जन्मीं नवजात को वस्त्र व उपहार भेंट किए। बेटियों की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, बेटियों की सुरक्षा हम सभी का दायित्त्व है। हमें इस बात को समझना होगा। बेटी भोग की वस्तु नहीं है। बेटियों का अपमान दुर्भाग्य है। मीडिया ने मंत्रियों द्वारा नारी शोषण किए जाने का सवाल किया तो उन्होंने सिर ङाुकाया और नो कमेंट बोलकर चुप्पी साध ली। इससे पूर्व अस्पताल के गायनिक वार्ड में उपहार बांटते वक्त एक बेड पर दो-दो प्रसूताओं को देखकर भी प्रधान ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने अपने विभाग का मामला नहीं होने की बात कहकर पल्ला ााड़ लिया। कार्यक्रम में एसडीएम भगवती प्रसाद, पीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी, पीआरजे ज्ञानजया की डायरेक्टर राखी जांगिड़, ज्योति माहेश्वरी, मदनमोहन मोदी व अन्य लोग मौजूद थे।

(सारस्वत मीडिया, मो.09462737273)

error: Content is protected !!