रघु शर्मा ने किए कई शिलान्यास व लोकार्पण

23-09-13 -2केकड़ी। सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा ने सोमवार को केकड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। शर्मा ने सुबह सबसे पहले जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में एक करोड़ रुपए की लागत से बने कवर्ड नीलामी प्लेटफॉर्म का लोकार्पण व १६ लाख रुपए की लागत से बनने वाले लेबर शेड व स्टोरेज टैंक का शिलान्यास किया। इस मौके पर मण्डी अध्यक्ष सायरीदेवी मेघवंशी, उपाध्यक्ष किशनगोपाल परेवा, व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल सहित अन्य ने शर्मा का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। बाद में शर्मा ने पंचायत समिति परिसर में बने प्रशिक्षण हॉल का लोकार्पण किया। दोपहर बाद शर्मा ने कोर्ट परिसर में बने अधिवक्ता चैम्बर का लोकार्पण, दण्ड़ का रास्ता स्थित महेश वाटिका मार्ग पर सोलह लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क तथा देवगांव गेट से मुक्तिधाम तक पन्द्रह लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत, कार्यकारी ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष रतन पंवार, महामंत्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, नगर कांगे्रस अध्यक्ष निर्मल चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याति, युवा नेता धनेश जैन सहित कांगे्रस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर केकड़ी में
om mathurभारतीय जनता पार्टी के पूर्व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष व गुजरात प्रभारी ओम प्रकाश माथुर मंगलवार के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। माथुर यहां शाहपुरा से मालपुरा जाते समय कुछ देर के लिए रूककर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। भाजपा नेता माथुर के निजी सहायक विजय कुमार ने बताया कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर शाहपुरा (भीलवाड़ा) एक समारोह में भाग लेकर केकड़ी होते हुए मालपुरा एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस मौके पर वे मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे केकड़ी में कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!