गहलोत केकड़ी में चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे

सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते रघु शर्मा
सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते रघु शर्मा

अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 24 सितम्बर को अपनी संक्षिप्त यात्रा पर केकड़ी आएंगे। श्री गहलोत का प्रात: साढ़े 10 बजे बूंदी से केकड़ी पहुंचने का कार्यक्रम है। मुख्य सचेतक एवं केकड़ी क्षेत्र के विधायक डॉ. रघु शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत केकड़ी में 32 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित राजकीय चिकित्सालय भवन का लोकार्पण करेंगे। यह भवन अजमेर मार्ग पर बनाया गया है जो सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत केकड़ी क्षेत्र में किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उनके अनुरोध पर केकड़ी में राजकीय चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण के लिए 15 करोड़ रूपए की घोषणा की थी परन्तु इस क्षेत्र की चिकित्सा आवश्यकता एवं चिकित्सा भवन की स्थिति को देखते हुए अब तक साढ़े 32 करोड़ रूपए की राशि इसके लिए उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत का दोपहर साढ़े 12 बजे केकड़ी से हेलीकॉप्टर द्वारा जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।

7 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने मुख्यमंत्री की कल 24 सितम्बर की केकड़ी यात्रा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सात कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी भरत शर्मा को केकड़ी हैलीपेड, तहसीलदार सरवाड़ जगदीश नारायण बैरवा को हैलीपेड से राजकीय चिकित्सालय मार्ग, उप जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी हीरा लाल मीना को चिकित्सालय भवन के लोकार्पण समारोह स्थल, उप जिला मजिस्ट्रेट सरवाड़ श्री राजेन्द्र सारस्वत को सभा स्थल स्टेज पर, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा, तहसीलदार सावर ओम प्रकाश शर्मा, तहसीलदार टाटूटी रमेश चन्द माहेश्वरी को सभा स्थल तथा तहसीदार केकड़ी रजनी माछीवाल डाक बंगला केकड़ी पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी समग्र अधिकारी प्रभारी होंगे। -पीयूष राठी

error: Content is protected !!