अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 11 हजार 335 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अगस्त माह तक जनजाति उप योजना क्षेत्र में 8 हजार 240 कृषि लिफ््ट कनेक्षन जारी किए गए जबकि अनुसूचित जाति के किसानांे को 2 हजार 246 कनेक्षन, ड्रीप योजना के 737, फार्म हाऊस के 82 तथा केषवबाडी के 30 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
श्री जाट ने बताया कि अगस्त माह तक जारी किए गए कृषि कनेक्षनो में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर सर्किल में 2 हजार 186 कनेक्षन जारी किए गए है जबकि भीलवाड़ा में एक हजार 467, प्रतापगढ़ में एक हजार 267, डूंगरपुर में एक हजार 174, चितौड़गढ़ में एक हजार 111, सीकर में एक हजार 97, बांसवाड़ा में एक हजार 18, झुंझुनूं में 621, अजमेर जिला सर्किल में 607, राजसमंद में 501, नागौर में 271 तथा अजमेर शहर सर्किल में 15 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को दिये गए 2 हजार 246 कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा में 710 किसानांे को दिये गए है। जबकि सीकर में 327, चितौड़गढ़ में 281, अजमेर जिला सर्किल में 277, राजसमंद में 165, उदयपुर में 164, प्रतापगढ़ में 124, झुंझुनंू में 98, नागौर में 77, डूंगरपुर में 9, अजमेर शहर सर्किल तथा बांसवाड़ा में 7-7 किसानों को कृषि कनेक्षन दिये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र के किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में अगस्त माह तक दिये गए 8 हजार 240 कनेक्षनों में से सर्वाधिक उदयपुर में एक हजार 969 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किए गये है जबकि प्रतापगढ़ में एक हजार 143, डूंगरपुर में एक हजार 135, बांसवाड़ा में एक हजार 11, चितौड़गढ़ में 813, भीलवाड़ा में 733, सीकर में 460, राजसमंद में 328, अजमेर जिला सर्किल में 322, झंुझुनूं में 254, नागौर में 64 तथा अजमेर शहर सर्किल में 8 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्षन-
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि अगस्त माह तक सर्वाधिक उदयपुर में 53 कनेक्षन फार्म हाऊस के जारी किये गए है जबकि राजसमंद में 8, सीकर एवं भीलवाड़ा में 6-6, झंुझुनूं में 5, नागौर में 3 तथा चितौड़गढ़ में 1 कनेक्षन फार्म हाऊस के जारी किये गये है।
ड्रीप कनेक्षन –
श्री जाट ने बताया कि अगस्त माह तक सर्वाधिक ड्रीप कनेक्षन सीकर जिले में 304 लगाये गये है। जबकि झंुझुनू में 264, नागौर में 127, भीलवाड़ा में 18, चितौड़गढ़ में 16 तथा अजमेर जिला सर्किल में 8 ड्रीप कनेक्षन जारी कर किसानो को लाभान्वित किया गया है।