सिन्धी भाषा सीखने की निःषुल्क कक्षायें 2 अक्टूबर से

sindhi acedamy logo 1जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी एवं ऑल इण्डिया सिन्धु कल्चर सोसायटी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी माध्यम से सिन्धी भाषा बोलने, लिखने एवं पढ़ने की निःषुल्क कक्षाओं का उद्घाटन 2 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 11.00 बजे मधु बाल निकेतन, हीरा पथ, मानसरोवर, जयपुर में माननीय जस्टिस आई.एस.ईसरानी, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा किया जायेगा। अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने बताया कि सिन्धी नौजवान पीढ़ी एवं सिन्धी भाषा में रूचि रखने वाले गैर सिन्धी भाषियों को सरल तरीके से सिन्धी भाषा बोलना, लिखना एवं पढ़ाने की दृष्टि से इन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी द्वारा विद्यार्थियों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ निःषुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। उक्त कक्षायें प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.00 से 5.00 बजे तक लगाई जायेंगीं। अधिक जानकारी हेतु अकादमी के दूरभाष संख्या 0141-2700662 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव

error: Content is protected !!