बारिष से राहत की योजना न बनाने का आरोप

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने पिछले दो दिनों से शहर में हो रही लगातार वर्षा से उत्पन्न संकट के समाधान के लिये जिला प्रषासन द्वारा किसी भी तरह की राहत कार्ययोजना बना कर अब तक क्रियान्विती नही करने पर गहरा आक्रोष व्यक्त कर प्रषासन से त्वरित कार्यवाही कर बाढ प्रभावित व शहर के डूब वाले क्षेत्रो में वर्षा से प्रभावित पीडितो को राहत व मदद की मांग की है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,विधायक अनिता भदेल,वासुदेव देवनानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,सोमरत्न आर्य,कैलाष कच्छावा ने आज गूर्जर धरती में दो मकानो के गिरने से हुई क्षति पर दुख व्यक्त करते हुए प्रषासन से पीडितो को ततकाल वैकल्पिक व्यवस्था कर मुआवजा देने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि निरन्तर हो रही वर्षा से आनासागर झील भी क्षमता से अधिक भर गयी है तथा इसकी चादर 8 इंच चल रही है ऐसे में वर्षा लगातार होने से एस्केप चैनल के आसपास के क्षेत्रों में व बस्तियों में पानी भरने का खतरा बना हुआ है ऐसे विकट हालत में सिंचाई विभाग द्वारा बाढ नियन्त्रण कक्ष बन्द किया जाना और भी र्दुभाग्यपूर्ण है। पिछले वर्ष भी सरकार व प्रषासन की नाकामियो के चलते अजमेर को अतिवृष्टि के दौरान भारी नुकसान व जनहानि उठानी पडी थी।भाजपा ने प्रषासन को चेतावनी दी है कि जल्द ही सार्थक कार्यवाही नही हुई तो भाजपा जनआंदोलन करेगी।

error: Content is protected !!