जनसुनवाई दौरान चार प्रकरण निस्तारित

beawar samacharब्यावर। पंचायत समिति मुख्यालय जवाजा सभागार में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ। जनसुनवाई दौरान परिवादियों द्वारा रखे गए चार प्रकरणों का उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई दौरान टॉडगढ़ तहसीलदार तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे। विकास अधिकारी केसरसिंह रावत ने बताया कि जनसुनवाई दौरान निस्तारित इन प्रकरणों मंे तीन मामलें विद्युत संबंधी थे एवं एक पेंशन प्रकरण पंचायत समिति से संबंधित था। इस मौके पर आगामी जनसुनवाई की दृष्टि से दो राजस्व संबंधी प्रकरणों का इंद्राज किया गया। जनसुनवाई से परे शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा अन्य चार सामान्य मामलें जो बीपीएल सर्वे कराने संबंधी थे, वे भी प्रशासन के ध्यान में लाया गया।

बीएलओ को निर्वाचन कार्य संबंधी दिया गया जरूरी प्रशिक्षण
ब्यावर। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनज़र निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लगाये गए बीएलओ को जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु उपखण्ड कार्यालय ब्यावर सभागार में गुरूवार को तथा पंचायत समिति जवाजा सभागार में शुक्रवार को अलग-अलग बीएलओ बैठकें सम्पन्न हुई।
निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने बताया कि इन प्रशिक्षणात्मक बैठकों मतदाता सूची के भागवार ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के सभी आमंत्रित 248 बीएलओ ने भाग लिया। बैठक दौरान बीएलओ को निर्वाचन कार्य से संबंधित दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत कराकर उनकी पालना हेतु बीएलओ को पाबन्द किया गया।

संकल्प पत्रा भरवाएंगे विद्यार्थी
आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य में विद्यार्थी भी अब सहयोगी बनेंगेे। विद्यार्थियों की सहायता से उनके अभिभावकों को जागरूक करने हेतु उनसे मतदाता के रूपमें संकल्प पत्रा भरवाये जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों को संकल्प पत्रा दिये जाएंगे। विद्यार्थी इन्हें अपने साथ अपने घर ले जाएंगे एवं अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करतेहुए उनसे लिखित संकल्प पत्रा भरवाएंगे । भरे गए ये संकल्प पत्रा विद्यार्थियों को पुनः विद्यालयों में जमा करवाने होंगे।
सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कमेटी के अध्यक्ष सी0आर0मीणा ने बताया कि मतदाता जागरूकता केलिए शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग सकारात्मक सहयोग की भूमिका निभाएंगेे।

error: Content is protected !!