डेंगू की रोकथाम हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग

v devnaniअजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर में डेंगू रोग के फैलने की जानकारी सामने आने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए चिकित्सा व जिला प्रशासन से मांग की है कि इसकी प्रभावी रोकथाम हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाऐ।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में डेंगू रोग के फैलने का एक बड़ा कारण यह है कि शहर में जगह-जगह पर बारिश एवं नालों-नालियों का पानी भरा है तथा इस बीमारी को फैलाने वाला मच्छर एक जगह एकत्रित पानी में ही पनपता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों की बारिश के बाद आज तक भी शहर की कई रिहायशी कॉलोनियों में पानी भरा है। शहर के कई क्षेत्रों में नालों-नालियों की सफाई नियमित नहीं होने से पानी भरा रहता है।
उन्होंन शहर में जमा पानी की निकासी के सम्बंध में प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बारिश का जमा पानी नहीं निकाला जाता तथा नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरती इस रोग पर नियंत्रण पाना मुश्किल है। उन्होंने शहर में करायी जा रही फोगिंग को भी अपार्यप्त बताते हुए कहा कि शहर के सभी क्षेत्रों में जल्दी से जल्दी फोगिंग कराये जाने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!