छात्र संघ कार्यालय पर ताला जडऩे से रोष

17-10-13 - CHATRO SE SAMJHAISH KARTEकेकड़ी। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य रेणु शर्मा द्वारा मनमाने तरीके से छात्र संघ कार्यालय पर ताला जड़ दिए जाने से छात्र संघ पदाधिकारियों सहित अन्य छात्रों ने आक्रोश जताया और प्राचार्या व महाविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। छात्र संघ पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रसंघ कार्यालय पर बिना बताये ताला जड़ दिये जाने के बारे में जब प्राचार्या से जानकारी मांगी गई तो डा. रेणु शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपमान जनक व्यवहार किया जिसका छात्र संघ पदाधिकारियों सहित समस्त विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रकट किया। छात्र-छात्राओं को विरोध करता देख वहां उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी ने उनके समझाईश की व प्राचार्या डा.रेणु शर्मा ने उनसे समझाईश कर मामला शांत कराया जिसके बाद कहीं जाकर छात्र संघ पदाधिकारी व अन्य छात्र माने। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने मांग की कि आगे से महाविद्यालय परिसर में किसी भी छात्र के साथ अपमानजनक व्यवहार ना किया जाए। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष चेतन डसाणियां, उपाध्यक्ष प्रकाश मीणा, महासचिव अक्षय कुमार श्रोत्रिय, छात्र नेता जयपाल चौधरी, नरेश डसाणियां, विशाल राजपुरोहित, सोनिया चौधरी, दीपेन्द्र, किशन, सत्यनारायण सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता रैली आज
आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इसकी जागरूकता के लिये आज छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक ग्राम में रैली निकाली जायेगी। 4लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी ने पंचायत समिति केकड़ी के अधीनस्थ आने वाली समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया हैं कि मतदाता जागरूकता रेली १८ अक्टूबर को समस्त ग्रामों में छात्रों के माध्यम से निकाली जाए। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एस.एन. न्याती ने बताया कि रेली में छात्र रैली में जनता के शासन की यह पहचान, लोकतंत्र का रखेगे ध्यान, इसलिए करेंगे मतदान, अच्छे नागरिक की क्या पहचान, जागरूक बन करे वो मतदान, जो हुए 18 के बने मतदान करने के अधिकारी, मतदान करना जनतन्त्र के लिए बड़ा हितकारी जैसे नारों के साथ आगे बढेंगे और मतदान के लिये सभी को जागरूक होने का सेदेश देगे।

बिजली बंद रहेगी
दीपावली त्योंहार से पूर्व विद्युत रख रखाव के चलते आज १८ अक्टूबर को केकड़ी शहर के अनेक इलाकों मेें प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता पीएल तुनगारियां ने बताया कि विद्युत रख रखाव के कारण आज प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक शहर के मास्टर कॉलोनी, कल्याण कॉलोनी, कृष्णा नगर, न्यू कृष्णा नगर, हरिओम कॉलोनी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!