भर्ती किये गए 70 रोगियों में से 52 रोगियों का ऑपरेशन

beawar samacharब्यावर। श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चल रहे निःशुल्क अर्श, भगन्दर चिकित्सा दस दिवसीय शिविर दौरान बुधवार तक भर्ती किये गए कुल 70 रोगियों में से 52 रोगियों का ऑपरेशन किया जाचुका है। शिविर 26 अक्टूबर तक ज़ारी रहेगा। आयुर्वेद की क्षार सूत्रा चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ डॉ0 रमाशंकर पचौरी द्वारा मस्सा व अर्श भगन्दर रोगियों के सफल ऑपरेशन किये जा रहे हैं। जिन्हंे सहयोग के लिए आयुर्वेदिक विभागीय टीम में डॉ0 शशीकान्त गर्ग, डॉ0 अनीता शर्मा, डॉ0 बाबूलाल कुमावत, डॉ0 ओमप्रकाश चेचू , डॉ0 सुरजीत कौर, डॉ0 विश्वनाथ कामत, डॉ0 बाबूलाल मीणा, डॉ0 सौरभ भट्ट, श्रीमती रेणु राजपुरोहित, अरूण प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण खण्डेलवाल, हुक्म सिंह, सीमा शर्मा, सविता सैन, कन्हैयालाल शर्मा, आशीष श्रेष्ठ, ओमप्रकाश नागर, सोहनी देवी व रूकमा देवी शामिल हेैं, जो शिविर दौरान दिन-रात मरीजांें की सेवासुश्रूषा जुटे हुए हैं। जिनसे मरीजों को काफी राहत मिल रही है।
चिकित्सालय प्रभारी एवं क्षारसूत्रा विशेषज्ञ डॉ0 रमाशंकर पचौरी ने बताया कि इस निशुल्क दस दिवसीय शिविर में न केवल ब्यावर अपितु अजमेर तथा निकटर्ती जिलों एवं सीकर से भी जरूरतमंद पीड़ित मरीज़ अपने रोग से निज़ात पाने की उम्मीद के साथ यहां पहुंच रहे हैं। जिनका क्षार सूत्रा चिकित्सा पद्धति से ऑपरेशन करके उत्तम उपचार एवं सेवा-सुश्रुषा मुहैया कराने की भरसक प्रयास किया जा रहा है।
शिविर दौरान भर्ती मरीजों से उनके ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य सुधार संबंधी हालचाल पूछने पर अधिकांश मरीजों के मुखमण्डल पर सहजही सुखद मुस्कान झलक पड़ी। वयोवृद्ध घीसासिंह व महेन्द्र कुमार दाधीच , युवक कालू , सुरेश तथा महिला मरीजों एवं सीकर से आये मरीज सहित अन्य भर्ती व्यक्तियों ने शिविर दौरान पीड़ितांे को चिकित्सालय टीम द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क चिकित्सा-उपचार सुविधा, निःशुल्क रूपसे दी जारही भोजन, औषधि व आवास सुविधा की तहदिल से भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्होंने यहां तक कहाकि मस्सा, अर्श-भगन्दर जैसे जटिल रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जो निःशुल्क सेवाएं शिविर में हमें प्रदान की जा रही हैं, ऐसी सेवाएं अन्यत्रा कहींभी मिल पाना दुलर्भ है। शिविरार्थियांे ने उनकी सेवामें जुटे चिकित्साकर्मियों के व्यवहार को भी मानवीय एवं उपचार सेवा की दोनांे ही दृष्टियांे से अत्यन्त ही सराहनीय एवं अविस्मरणीय बताया।

शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्ती हेतु तैनात दस सैक्टर अधिकारी करेंगे प्रतिदिन निरीक्षण
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा ब्यावर शहर मंे सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए 10 सैक्टर अधिकारियों की तैनाती कर उन्हें सौंपे गए क्षेत्रा की दैनिक रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय ब्यावर को प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। एसडीओ के अनुसार ऐसा कदम अजमेर जिला कलेक्टर द्वारा दीपावली पर्व के मौके पर ब्यावर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम बाबत प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में उठाया गया है। एसडीओ ने बताया कि उक्त प्रयोजन से ब्यावर शहर में 10 सैक्टर अधिकारी लगाये जाकर उन्हें क्षेत्रा आवंटित कर दिया है।संबंधित जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्रा का निरीक्षण करेंगे तथा उसकी रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय में पेश करेंगे।

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर एक बी0एल0ओ को नॉटिस
ब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने विधानसभा चुनाव संबंधी गतदिनेां आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण दौरान अनुपस्थित रहे बीएलओ राजेन्द्र दगदी ( क0लि0, सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर ) को कारण बताओ नॉटिस जारी करते हुए तलब किया है।
एसडीओ ने बताया कि उक्त बीएलओ को दूरभाष पर सूचित करने के उपरान्त भी बीएलओ सामग्री लेने हेतु स्थानीय चुनाव शाखा कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। ऐसा करना चुनाव एवं राजकार्य में शिथिलता व गम्भीर लापरवाही दर्शाता है। उन्हांेने बताया कि उक्त कार्मिक को कार्यालय में उपस्थित होकर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं आर0एस0आर0 नियमों के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

विद्युत विपत्रों संबंधी समस्या का निवारण गुरूवार को
ब्यावर। यदि किसी उपभोक्ता को विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर की ओर से त्राुटिपूर्ण विद्युत ज़ारी कर दिया गया है उसे दुरूस्त करवाने हेतु संबंधित उपभोक्ता अजमेर रोड़ ब्यावर स्थित अधिशाषी अभियन्ता (वितरण)कार्यालय में 24 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुरूस्ती हेतु प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस आशय की जानकारी विद्युत निगम लिमिटेड के ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता (वितरण) ने दी। उन्होंने बताया कि नियमानुसार संबंधित विद्युत विपत्रा को सुधारने की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!