बस-टैंपो की टक्कर में एक की मौत, 9 घायल

25-10-13 - 4केकड़ी। केकड़ी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तुरंत केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए 7 लोगों को अजमेर रैफर कर दिया गया। दुर्घटना केकड़ी के ग्राम जूनिया के निकट हुई जहां एक बस व टेंपो में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से टेंपो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तुरंत केकड़ी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने रामदेव पुत्र सुखाराम बैरवा को को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में से 7 की गंभीर हालत हो देखते हुए उन्हे को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के लिये रैफर कर दिया गया।
सड़क से पूरा नीचे उतार लिया –
25-10-13 - 225-10-13 - 3टेंपो में ही बैठे व्यक्ति ने बताया कि तेज ग्रामीण बस सेवा की एक बस तेज गति से सामने से आ रही थी जिसे देख कर टेंपो चालक ने टेंपो को सड़क से पूरा नीचे उतार लिया मगर फिर भी आमने-सामने से दोनों वाहन भिड़ गये।
अस्पताल में हडकंप –
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को ज्यों ही केकड़ी के अस्पताल में लाया गया तो वहां हडकंप मच गया और चारों आर चीख पुकारें सुनाई देने लगी। इसके साथ ही घायलों का उपचार भी आनन-फानन में शुरू किया गया जिसके चलते कई घायलों के तो ड्रिप भी नीचे फर्श पर लेटाकर चढ़ा दी गई।
पुलिस ने बस को किया जप्त –
घटना के बाद केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बस को जप्त कर लिया हैं। वहीं टेंपों जांच शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा हैं कि बस ग्रामीण बस सेवा में कार्यरत हैं व टेंपो सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं जो ग्राम हिगोनिया से थली मोड़ जा रहे थे।
ये हुए घायल –
दुर्घटना में हरिराम पुत्र छीतर बैरवा,शांति बैरवा,जगदीश बैरवा,सुप्यार बैरवा,रामप्यारी बैरवा,कैलाशी,फूमा,मोहन व छोटू बैरवा घायल हुए जिन्हे तुरंत केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!