महज 10 रूपये के लिए हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

murdererअजमेर। 15 अक्टूबर को कचहरी रोड स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय परिसर में एक अधेड की सिर कुचल कर की गई नृशंस हत्या के फरार आरोपी को आखिर जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। जिला पुलिस अधिक्षक गौरव श्रीवास्तव ने मीडिया के सामने इस हत्याकांड से पर्दाफाश करते हुए बताया की हत्या के स्थल को देखकर पता चल गया था कि यह काम किसी नशेडी व्यक्ति द्वार किया गया है। इसी दिशा में जांच को आगे बढाया गया और क्लाॅक टावर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में चार टीमो का गठन किया गया। जिसमें स्पेशल टीम के विजय सिंह, दयानन्द, जगमाल दाहिमा, प्रवीण, मनोहर, रामप्रताप और भूपेन्द्र सहित अन्य सिपाहीयो को शामिल किया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी इस पर्दाफाश में सहायक साबित हुए। टीम ने अहमदाबाद के सरोत्रा रोड रेलवे स्टेशन पर आरोपी को दस्तियाब कर लिया। पुछताछ ने रमेश उर्फ कालिया ने गुन्हां कबुल कर लिया। कालिया ने बताया की मृतक बाबा से 10 रूपये मांगे थे जो उसने देने की बजाय गालिया दी बस इसी बात से उसने पत्थर उसके सिर पर पटक दिया और ब्लेड से गला काट कर उसे मौत की नींद सुला दिया और मौत के बाद बाबा के सामान की तलाशी लेकर वहा मिले 350 रूपये और मोबाइल लेकर फरार हो गया।

error: Content is protected !!