अभिनेता जिमी शेरगिल पहुचे तीर्थ नगरी पुष्कर

jimmyअजमेर। मशहुर बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल दिल्ली में चल रही अपनी फिल्म की शुटिंग के व्यस्तत्म कार्यक्रम से समय निकालकर धार्मिक नगरी पुष्कर पहंुचे। उन्होने हांलांकि पुष्कर सरोवर की पुजा अर्चना नही की लेकिन सरोवर में स्नान करने के बाद जिस तरह से नंगे पांव पैदल ब्रह्मामंदिर के दर्शन को निकले इसने इस बात को साबित कर दिया की व्यक्ति के ओंहदे से बडी उसकी भावनांए होती है। उन्होने सरोवर में जल का अभिषेक कर 29 नवम्बर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म बुलेट राजा की कामयाबी की मनोकामना मांगी। जगतपिता ब्रह्मा का आर्शिवाद प्राप्त करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए जिमी ने कहा कि कार्तिक का पुरा महिना पवित्र है इसी प्रेरणा से वे पुष्कर सरोवर में स्नान करने पहुचे है। उन्होने यह भी बताया की यहां आकर उन्हें बहुत मानसिक शान्ति मिलती है। गौरतलब है कि जिमी शेरगिल साहिब बीबी और गेंगस्टर, धरती, मोहब्बते, माई नेम ईज खान, तन्नु वेडस मन्नु, मुन्ना भाई एमबीबीएस, मेरे यार की शादी है सहित करीब 50 फिल्मो में अभिनय कर चुकें है।

error: Content is protected !!