तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

56789मदनगंज-किशनगढ। शनिवार का दिन शहरवासियों का, समर्थकों व कार्यकर्ताओं के रेले, नारेबाजी व मेले जैसे माहौल के बीच निकला, तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने धूम धडाके के साथ विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन पत्र भरा। 1 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, कांग्रेस से वर्तमान विधायक नाथूराम सिनोदिया व बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक जगजीत सिंह के पुत्र हिम्मत सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। तीनों प्रत्याशियों के एक ही दिन नामाकंन दाखिल करने से समर्थकों व कार्यकर्ताओं का रेला सड़कों पर उतर गया। पार्टी संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता, कई संगठनो से जुड़े लोग नामाकंन कार्यक्रम में रैली में भाग लेने पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी की रैली लक्ष्मीनारायण मंदिर से, बहुजन समाज पार्टी की बस स्टेंड से, भाजपा प्रत्याशी की रैली डागा गली स्थित चुनाव कार्यालय से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई निर्वाचन कार्यालय पहुंची, इस दौरान विभिन्न समर्थकों द्वारा रास्ते में जगह जगह स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
रैली में निकला कार्यकर्ताओं का रैला -तीनों ही प्रत्याशियों की रैली में कार्यकर्ताओं व समर्थक सुबह से ही एकत्र होना शुरू हो गए। जो समय निकलने के साथ ही बढ़ते चले गए। एक ही समय व एक ही मार्ग से तीनों रैलियों के निकलने से सड़कों पर मेले सा माहौल हो गया। ग्रामीण व शहर के समर्थकों का हुजूम सा नजारा दिखा गई दिया। पार्टी के समर्थक व कार्यकर्ता कतारबद्ध हाथों में पार्टी का झंडा लिए नारेबाजी करते हुए झूमते दिखाई दे रहे थे। रैली में प्रत्याशियों के पहुंचते ही मौजूद पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
पुलिस प्रशासन रहा चाक चौबंद – नामाकंन प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नजर आया। पुलिस उप अधीक्षक नरेश चीता के साथ ही पुलिस विभाग मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहा था।
प्रत्याशी तीन, नामांकन सात – तीन प्रत्याशियों ने कुल सात नामाकंन भरकर रिर्टनिंग ऑफिसर प्रभातीलाल जाट को जमा कराए जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी नाथूराम सिनोदिया ने चार, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने दो व बहुजन समाज पार्टी के हिम्मत सिंह ने एक नामाकंन दाखिल किया।
दर्जनों समर्थक घुसे निर्वाचन कार्यालय में – निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी सहित पांच लोगो के प्रवेश की अनुमति होने के बाद भी प्रत्याशियों के साथ दर्जनों समर्थक नारेबाजी करते हुए अंदर घुस गए।
हुई विडियोग्राफी -प्रत्याशियेां के समर्थन में आयोजित रैलियों की प्रशासन ने विडियोग्राफी करवाई, इसके लिए रेलियों के साथ वीडियोग्राफी हेतु अलग से टीम साथ चल रही थी।
दिन भर निर्वाचन कार्यालय में रही चहल पहल -निर्वाचन कार्यालय में अपना नामाकंन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों द्वारा अपने अपने समर्थकों के साथ एक विशाल रैली के रूप में पहुंचे थे जिससे दिन भर पूरे अदालत परिसर में चहल पहल का माहौल बना हुआ था। सुबह से लेकर दोपहर तक संपूर्ण कोर्ट परिसर में विभिन्न पार्टियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
जगह जगह हुआ स्वागत -नामाकंन भरने के लिए दोनो पार्टियों के प्रत्याशी विशाल रैली के रूप में अपने अपने समर्थको के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकले तो शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी सिनोदिया प्रात: 1०.3० बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर से सैंकडो समर्थकों के साथ रवाना हुए तो भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर समर्थकों से साथ निर्वाचन कार्यालय की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान मार्ग में उनका जगह जगह स्वागत किया गया।
चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ-भारतीय जनता पार्टी के चुनवा कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को प्रात: 1० बजे पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने पूजा अर्चना कर किया। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद ही भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया। पार्टी प्रत्याशी चौधरी ने अजमेर रोड स्थित डागा गली के पास अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर अपने समर्थकों को राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार बना कर पूरे राज्य में सुराज की स्थापना का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शहर के सैंकडो कार्यकर्ताओं सहित श्यामसूुंदर वैष्णव, राकेश मोहन पहाडिया,नेमीचंद जोशी, महेद्र पाटनी, गोपाललाल काबरा, पार्षद डी सी अग्रवाल, सुनील दरडा, प्रदीप वधवा, राकेश काकड़ा, मुंशी मोहम्मद, ग्यानेन्द्र सैनी, सुखदेव गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा सहित मांगीलाल अग्रवाल, महेन्द्र पाटनी, मनोहर तारानी, डीसी अग्रवाल, विपुल चतुर्वेदी, दिनेश खंगारोत, सुरेश यादव, सुनील दरड़ा, श्रीकांत दरगड़, प्रकाश राठी, रतन, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, सूर्यप्रकाश खंडेेलवाल मौजूद थे।
चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
मदनगंज-किशनगढ। भारतीय जनता पार्टी के चुनवा कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को प्रात: 1० बजे पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने पूजा अर्चना कर किया। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद ही भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया। पार्टी प्रत्याशी चौधरी ने अजमेर रोड स्थित डागा गली के पास अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर अपने समर्थकों को राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार बना कर पूरे राज्य में सुराज की स्थापना का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शहर के सैंकडो कार्यकर्ताओं सहित श्यामसूुंदर वैष्णव, राकेश मोहन पहाडिया,नेमीचंद जोशी, महेद्र पाटनी, गोपाललाल काबरा, पार्षद डी सी अग्रवाल, सुनील दरडा, प्रदीप वधवा, राकेश काकड़ा, मुंशी मोहम्मद, ग्यानेन्द्र सैनी, सुखदेव गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा सहित मांगीलाल अग्रवाल, महेन्द्र पाटनी, मनोहर तारानी, डीसी अग्रवाल, विपुल चतुर्वेदी, दिनेश खंगारोत, सुरेश यादव, सुनील दरड़ा, श्रीकांत दरगड़, प्रकाश राठी, रतन, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, सूर्यप्रकाश खंडेेलवाल मौजूद थे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!