संघर्षमयी होगा केकड़ी का रण

kekri ka ran-उज्ज्वल जैन- सरवाड़। भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के नाम की घोषणा होते ही भाजपा में जो खलबली मची हुयी है,जिससे जंग के मैदान में नया मोड आ गया है । घोषणा से पूर्व सभी दावेदार स्थानीयवाद के मुद्दे पर एक साथ नजर तो आये थे मगर स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट मिलने के बावजूद अन्य दावेदार टांग-खिंचाई में कोई कमी नही रख रहे है । एक ओर कांग्रेस पाँच साल बनाम पचास साल के नारे को रघु शर्मा के नेतृत्व में बुलंद कर रही है , वहीं भाजपा प्रत्याशी गौतम के सामने बग़ावत को रोकना बड़ी चुनौती होगी । भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रिंकू कँवर राठौड़,केकड़ी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष किशनलाल ड़साणिया सहित युवा मोर्चा एवं देहात के लगभग 40 पदाधिकारियो ने भी अपने पद से इस्तीफा दे रिंकू कँवर के साथ जंग में कूदने का मानस बना लिया है । रिंकू कँवर का कहना है पार्टी ने धार्मिक कार्यक्रम करा सुर्खियाँ बटोरने वाले व्यक्ति को टिकट दिया है,जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी । दूसरी ओर राजपूत एवं कुमावत समाज ने भी भाजपा आलाकमान के फैसले पर नाराजगी व्यक्त कर पुनर्विचार करने की मांग की है ।
बाबूलाल सिंगारिया ने भी निर्दलीय ताल थोक रघु शर्मा के सामने परेशानियो का पहाड़ खड़ा कर दिया है । रघु शर्मा उनके द्वारा कराये गये विकास को मुद्दा बनाकर एवं केकड़ी को जिला बनवाने सहित अनेक महत्वकांक्षी वादे कर प्रचार अभियान को गति प्रदान कर दी है । अब देखना यह होगा कि इस संघर्षमयी रण में कौन विजय होता है ।

error: Content is protected !!