मानेसर प्लांट के निवेश में कटौती नहीं: भार्गव

पिछले दिनों हरियाणा के मानेसर स्थित प्लांट में छिड़ी हिंसा के बाद भी मारुति के प्रबंध निदेशक आर सी भार्गव ने साफ तौर पर कहा है कि वह मारुति के हरियाणा प्लांट पर अपना निवेश जारी रखेंगे। तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कहा कि हरियाणा प्लांट पर होने वाले निवेश में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी।

भार्गव ने सालाना बैठक के दौरान कहा कि जब तक प्लांट के कर्मी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, तब तक प्लांट की कड़ी सुरक्षा बरकरार रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानेसर प्लांट हादसा उद्योग जगत के लिए एक घिनौनी घटना है। ऐसी घटना दोबारा ना हो इस बात का भी खास खयाल रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुजुकी मारुति की अनुषंगी है और हरियाणा में मारुति का ऑपरेशन जारी रहेगा।

 

error: Content is protected !!