मामूली गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। बाजार सुबह गिरावट के रुख के साथ खुला और कुछ समय बाद इसमें करीब 30 अंकों की तेजी देखी गई और फिर गिरावट आई।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकाक सेंसेक्स मंगलवार सुबह 2.68 अंकों की गिरावट के साथ 17676.13 पर खुला। शुरुआती दौर में इसने 17712.35 के ऊपरी और 17650.39 के निचले स्तर तक कारोबार किया। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकाकों में भी गिरावट देखी गई। बीएसई के 13 में से आठ सेक्टरों में गिरावट का रुख रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकाक निफ्टी आज सुबह 2.20 अंकों की गिरावट के साथ 5348.05 पर खुला। शुरूआती कारोबार में इसने 5359.25 के ऊपरी और 5334.15 के निचले स्तर तक कारोबार किया।

error: Content is protected !!