एटीएफ के दाम में भारी वृद्धि

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने विमान ईधन (एटीएफ) के दाम में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि की है। 5,146.16 रुपये प्रति किलोलीटर (7.6 फीसद) की इस वृद्धि से एटीएफ की कीमत दिल्ली में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 72,282 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई। इससे पहले अगस्त 2008 में इसकी कीमत71,028 रुपये प्रति किलोलीटर के सर्वोच्च शिखर पर पहुंची थी। यह बढ़ोतरी शुक्रवार मध्य रात्रि से लागू हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट के चलते एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी की गई है। जुलाई के बाद से तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। माना जा रहा है कि विमानन कंपनियां हवाई किरायों में बढ़ोतरी कर इसका बोझ यात्रियों पर डालेंगी। घरेलू विमानन उद्योग पहले से संकट से जूझ रहा है। हवाई किरायों में बढ़ोतरी से यात्रियों की संख्या घटने के आसार हैं जो एयरलाइंसों की मुश्किलें और बढ़ाएगा। मुंबई में एटीएफ की कीमत अब 72,830 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। विमानन कंपनियों की कुल लागत में ईधन खर्च की हिस्सेदारी 40 फीसद से ज्यादा है।

error: Content is protected !!