मामूली तेजी से खुला सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.40 बजे 14.73 अंकों की तेजी के साथ 17,764.38 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय पर 1.35 अंकों की तेजी के साथ 5,360.05 पर कारोबार करते देखे गए। वहीं, रुपये में भी नौ पैसे की तेजी देखने को मिली।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.28 अंकों की तेजी के साथ 17,780.93 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.20 अंकों की तेजी के साथ 5,361.90 पर खुला।

error: Content is protected !!