सोना और चांदी को लगी चपत

मौजूदा स्तरों पर लिवाली के अभाव में सोने के दामों में लगातार चौथे दिन गिरावट आई। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को पीली धातु 220 रुपये फिसलकर 31 हजार 580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इन चार सत्रों में यह कीमती धातु 530 रुपये नीचे आ चुकी है। औद्योगिक यूनिटों की मांग घटने से चांदी 250 रुपये गिरकर 61 हजार रुपये प्रति किलो बंद हुई।

इस दिन सोना आभूषण के भाव 220 रुपये टूटकर 31 हजार 380 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले स्तर 25 हजार 400 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1520 रुपये की बढ़त के साथ 62 हजार 770 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 77000-78000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा।

error: Content is protected !!