गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.85 अंकों की गिरावट के साथ 18,577.70 पर और निफ्टी 39.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,648.00 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकाक सेंसेक्स सुबह 71.20 अंकों की तेजी के साथ 18,784.75 पर खुला और 135.85 अंकों या 0.73 फीसद गिरावट के साथ 18,577.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,801.10 के ऊपरी और 18,549.28 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकाक निफ्टी 18.35 अंकों की तेजी के साथ 5,705.60 पर खुला और 39.25 अंकों या 0.69 फीसद गिरावट के साथ 5,648.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,714.00 के ऊपरी और 5,635.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकाकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 48.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,633.01 पर और स्मॉलकैप 29.24 अंकों की गिरावट के साथ 7,111.01 पर बंद हुआ।

error: Content is protected !!