चांदी 600 रुपये फिसली

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग न निकलने के कारण शनिवार को स्थानीय सराफा बाजार में चांदी 600 रुपये टूटकर 60 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का भी दो हजार रुपये लुढ़ककर 78000-79000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया। इसके उलट सोने में मामूली लिवाली के चलते यह पीली धातु 30 रुपये सुधरकर 31 हजार 430 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।

स्थानीय बाजार में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 470 रुपये की हानि के साथ 61 हजार 320 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोना आभूषण के दाम 30 रुपये चढ़कर 31 हजार 230 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। आठ ग्राम की गिन्नी पूर्वस्तर 25 हजार 500 रुपये पर यथावत रही।

error: Content is protected !!