बिजनेस की खबरें: एक नजर

इलाहाबाद बैंक ने सोमवार को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) दरों में 0.15 फीसद कटौती का एलान किया है। इसके चलते बैंक की एक साल से लेकर दो वर्ष से कम वाली नई एफडी की ब्याज दर घटकर नौ फीसद हो गई है। नई दर मंगलवार से लागू हो जाएगी।

भारती इंफ्राटेल का इश्यू मूल्य

भारती इंफ्राटेल ने बीते हफ्ते आए अपने पब्लिक इश्यू का मूल्य 220 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है। कंपनी ने इस आइपीओ के लिए 210 से 240 रुपये का मूल्य दायरा रखा था। दो साल में आए इस सबसे बड़े इश्यू के जरिए कंपनी ने 4,118 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सेबी ने फिर लगाया जुर्माना

शेयर बाजार नियामक सेबी ने अलका सिक्योरिटी के प्रमोटर महेंद्र पांडे पर 10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। डिस्क्लोजर मानकों के उल्लंघन के आरोप में यह अर्थदंड लगाया है। प्रतिभूति अपीलीय ट्रिब्यूनल [सैट] ने सेबी द्वारा इससे पहले पांडे पर लगाए जुर्माने को तकनीकी आधार पर निरस्त कर दिया था।

बिहार में आइटीसी लगाएगी दूध संयंत्र

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आइटीसी बिहार में खाद्य प्रसंस्करण कारोबार में उतरने जा रही है। इसके तहत वह राज्य में दूध प्रोसेसिंग संयंत्र लगा रही है। कंपनी ने 150 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्लांट के लिए मुंगेर जिले में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

बंगाल में बंद होगी सेवा

टेलीकॉम कंपनी यूनिनॉर कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्किलों में अपनी मोबाइल सेवा बंद करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ऐसा होने जा रहा है। नॉर्वे की दूरसंचार फर्म टेलीनॉर की इस सहयोगी कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने मोबाइल का बैलेंस अगले साल 18 जनवरी तक खत्म कर लें।

एक्सिस बैंक जुटाएगा 6,000 करोड़ रुपये

एक्सिस बैंक ने क्यूआइपी [क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट] और जीडीआर [ग्लोबल डिपॉजिटरी रेसिप्ट] समेत विभिन्न तरीकों से 4.58 करोड़ शेयर बेचकर 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना तैयार की है। बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि बोर्ड ने शेयर पूंजी को 500 करोड़ से बढ़ाकर 850 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी है।

error: Content is protected !!