चिकित्सा राज्य मंत्री, विधायक को तीन साल की कैद

जयपुर। 15 साल पुराने एक मामले में जयपुर की एसीजीएम 12 कोर्ट ने चिकित्सा राज्यमंत्री राजकुमार शर्मा और भाजपा विधायक हनुमान बेनीवाल को तीन साल की कैद की सजा सुनाई है। इन पर रास्ता रोकने, पुलिसकर्मियों से मारपीट करने और राजकार्य में बांधा पहुंचाने का मुकदमा चल रहा था। इस मामले में शर्मा और बेनीवाल के साथ एक अन्य को भी तीन साल की सजा सुनाई गई है। 8 सितंबर, 1997 को शर्मा, बेनीवाल और कुछ अन्य जयपुर के महाराजा कॉलेज के बाहर रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे थे, जब पुलिसकर्मी उन्हें हटाने के लिए आए तो इन लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और राजकार्य में बाधा डाली। इन लोगों के खिलाफ लाल कोठी थाने के तत्कालीन उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि शर्मा और बेनीवाल दोनों ही राजस्थान विवि. छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे है वर्तमान में शर्मा अशोक गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री है, हालांकि शर्मा ने बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन बसपा के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री बन गए। वहीं बेनीवाल भाजपा के निलम्बित विधायक है।

error: Content is protected !!